उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अब राजकीय इंटर कालेज में एलटी ग्रेड और GIC प्रवक्ता के बाद प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर नई भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 06 अक्टूबर निर्धारित की गई हैं।
किन विषयों में कितने पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। सर्वाधिक पद वाणिज्य विषय के है। हिंदी विषय में 80 पदों पर भर्ती की जाएगी और गणित विषय में 79 पदों पर भर्ती की जाएगी सबसे कम पद कंप्यूटर साइंस के हैं। इसमें सिर्फ 1 पदों पर भर्ती होगी।
GIC प्रवक्ता के पदों पर अंतिम तिथि जल्द
राजकीय इंटर कॉलेज GIC में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के 10 हजार पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही हैं। एलटी ग्रेड पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त और GIC प्रवक्ता के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 11 सितंबर निर्धारित है। कुछ छात्रों ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में TET अनिवार्य करने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है ऐसे में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है।
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
UPPSC LT GRADE और GIC प्रवक्ता के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं। पिछली भर्ती में भी TET अनिवार्य नहीं था ऐसे में इस भर्ती में भी TET अनिवार्य नहीं होगा। GIC प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड अनिवार्य किया गया है परास्नातक के साथ बीएड डिग्री अनिवार्य की गई हैं।