बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नया BPSC EXAM CALANDER जारी कर दिया गया है। बीपीएससी द्वारा नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार था कि BPSC कब रिवाइज एग्जाम कैलेंडर जारी करेगा। अब आज BPSC द्वारा मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलेंडर के बारे मे जानकारी दी गई है।
कब जारी होगा नया एग्जाम कैलेंडर
बीपीएससी सचिव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी हमें TRE 4 के लिए अधियाचन प्राप्त नहीं हुए है जैसे ही अधियाचन प्राप्त होता है हम AAGE की तैयारी शुरु करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि TRE 4 परीक्षा दिसंबर माह में ही आयोजित होगी किंतु नया एग्जाम कैलेंडर हम तीन माह के बाद यानि अक्टूबर मध्य तक जारी करेंगे।
STET परीक्षा के लिए विज्ञापन जल्द
बिहार एस टीईटी परीक्षा सीबीटी मोड मे ही आयोजित होगी जिसका रिजल्ट नवंबर में जारी होगा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar STET 2025 Short डिटेल्स जारी कर दिया गया है कल शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की बैठक के बाद STET और TRE 4 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई।
क्या है STET संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
BSEB STET Notification Release – 1st week of September 2025
Application Start – 8 September 2025
Application Last Date – 25 September 2025 (some sources say 16 Sept)
Exam Dates – 4 October to 25 October 2025
Result Declaration – November 2025 first Week
कल हुई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने को लेकर बिहार शिक्षा विभाग द्वारा हरी झंडी मिल चुकी हैं अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB द्वारा जल्द से जल्द विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा मीडिया रिपोर्ट की माने तो 08 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।