एकलव्य मॉडल स्कूल EMRS में टीजीटी , पीजीटी और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं। टीजीटी शिक्षक के करीब 4 हजार पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं वहीं पीजीटी शिक्षक के 1500 से अधिक पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं।
EMRS आवेदन से जुडी डिटेल्स
EMRS (Eklavya Model Residential School) Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 कुल रिक्तियाँ 7267 पद पर है जिसमें से Teaching Posts के अंतर्गत Principal के 225 पद PGT शिक्षक के 1460 पद और TGT शिक्षक के 3962 पद पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है
इसी प्रकार Non-Teaching Posts के Female Staff 350Hostel Warden – 635,।Accountant – 61, JSA (Junior Secretariat Assistant) – 228, Lab Attendant – 146 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है
उम्र सीमा और अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा (Age Limit) – 30 / 35 / 40 / 55 वर्ष (पद अनुसार) निर्धारित की गई हैं आवेदन की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई हैं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखकर आवेदन अवश्य करें।
UPTET विज्ञापन जल्द होगा जारी
उत्तर प्रदेश टेट परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा क्योंकि यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा UP TET EXAM DATE पहले ही घोषित कर दिया गया है ऐसे में UP TET Syllabus में बड़ा बदलाव किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर नया पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते है।
यूपी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा डेट घोषित
उत्तर प्रदेश टीजीटी परीक्षा अब 18 और 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी वहीं पीजीटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। TET EXAM DATE में कोई बदलाव नहीं कियागया है हालांकि अभी तक आवेदन प्रक्रिया नहीं शुरु हो सकी हैं तो UP TET परीक्षा जनवरी के बजाय अगले माह में आयोजित की जा सकती हैं।