EMRS TEACHING NON TEACHING NOTIFICATION: एकलव्य माडल रेजिडेंशियल स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग के हजारों पदों पर करे आवेदन, देखिए डिटेल्स


EMRS TEACHING NON TEACHING NOTIFICATION: एकलव्य माडल रेजिडेंशियल स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग के हजारों पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। EMRS 2025 TGT PGT Teaching & Non Teaching Vacancy जारी कर दिया गया है। 

योग्यता और अन्य जानकारी 

मास्टर्स + B.Ed. (Principal, PGT), स्नातक + B.Ed. (TGT), और पदानुसार अतिरिक्त डिग्री/डिप्लोमा।
आयु सीमा: Principal तक 50 वर्ष, PGT तक 40 वर्ष, अन्य तक 35 वर्ष, आरक्षित वर्गों को छूट। फीस: सामान्य (₹1500-₹2500), महिला/SC/ST/PwBD कम या शून्य शुल्क (₹500 प्रसंस्करण शुल्क)।आवेदन तिथि: 23 अक्टूबर 2025 तक।
कुल पद: 7267 (Principal-225, PGT-1460, TGT-3962, Nurse-550, Warden-635, Accountant-61, JSA-228, Lab Attendant-146) चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी

क्या है पूरी खबर

एकलव्य मॉडल स्कूल EMRS में टीजीटी , पीजीटी और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं। टीजीटी शिक्षक के करीब 4 हजार पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं वहीं पीजीटी शिक्षक के 1500 से अधिक पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं। 

EMRS आवेदन से जुडी डिटेल्स

EMRS (Eklavya Model Residential School) Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 कुल रिक्तियाँ 7267 पद पर है जिसमें से Teaching Posts के अंतर्गत Principal के 225 पद PGT शिक्षक के 1460 पद और TGT शिक्षक के 3962 पद पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है 

इसी प्रकार Non-Teaching Posts के Female Staff 350Hostel Warden – 635,।Accountant – 61, JSA (Junior Secretariat Assistant) – 228, Lab Attendant – 146 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है 

उम्र सीमा और अंतिम तिथि 

इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा (Age Limit) – 30 / 35 / 40 / 55 वर्ष (पद अनुसार) निर्धारित की गई हैं आवेदन की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई हैं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखकर आवेदन अवश्य करें।
Previous Post Next Post


- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD