UGC NET ADMIT CARD 2022 : जारी हुआ इन इन विषयों का एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड प्रक्रिया


UGC NET ADMIT CARD 2022 : National Testing Agency ने UGC NET EXAM DECEMBER 2021 & JUNE 2022 (MERGE CYLE) के लिए दिनांक 20 सितंबर 2022 को देर रात चार विषयों का एडमिट कार्ड जारी किया है। बताते चलें कि इन चारों विषयों की परीक्षा 23 सितंबर 2022 को PHASE 3 में प्रस्तावित थी लेकिन इस परीक्षा को PHASE-2 में ही कराया जा रहा है। इसके लिए NTA ने दिनांक 17 सितंबर 2022 को Advance City Intimation Card भी जारी कर दिया था।

इन इन विषयों के UGC NET EXAM ADMIT CARD 2022 जारी -

National Testing Agency के दिनांक 20 सितंबर के जारी नोटिफिकेशन में सिर्फ इतना बताया गया है कि दिनांक 23 सितंबर 2022 को होने वाले विषयों के परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। लेकिन हम आपको बताते चलें कि 23 सितंबर को BODO, BENGALI, ASSAMESE और URDU की परीक्षाएँ है।

अब 29 सितंबर शुरू होगी 3rd फेज -

बताते चलें कि दिनांक 16 सितंबर को NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 20-22 सितंबर तक के परीक्षाओं को PHASE-2 में रखा गया था जबकि 23 सितंबर से 14 अक्टूबर तक के परीक्षाओं को PHASE 3 में रखा गया था। लेकिन अब 20-23 सितंबर के परीक्षाओं को PHASE-2 में करा लिया गया है। चूँकि 24-28 सितंबर तक कोई परीक्षाएँ प्रस्तावित नही है। अत: अब PHASE-3 की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और अंतिम परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी। PHASE-3 में 32 विषयों की परीक्षाएँ प्रस्तावित है जिनका विषयवार व तिथिवार टाइमटेबल जारी किया जा चुका है।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD