बिग ब्रेकिंग : ओमिक्रान के बीच एक हाॅस्टल के 94 छात्र कोविड पॉजिटिव, 418 के सैंपल जमा, जानिए पूरी खबर

भारत में शिक्षण संस्थान धीरे धीरे अब खुल रहे है, ऑनलाइन पढाई परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है कि धीरे धीरे ऑफलाइन प्रकियाएँ खुल रही है और वे स्कूल, काॅलेज व विश्वविद्यालय का अनुभव ले पा रहे है। OMICRON के बीच आज अभी अभी एक चिंताजनक खबर कर्नाटक के एक स्कूल से आ रही है।

TOI के रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा कर्नाटक के नरसिंहराजापुरा तालुक में चलाए जा रहे आवासीय विद्यालय में 94 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए है। वही 13 शिक्षक/गैर शिक्षक कर्मचारी पाए गए है। अधिकारियों ने बताया की सभी लोग बिना लक्षण के हैं और स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। शुरूआत में 3 छात्र व 4 स्टाॅफ पाॅजिटिव हुए थे उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन दिखाते हुए 418 लोगो का सैंपल लिया था जिसके बाद इतने लोगो की रिपोर्ट आयी है।

TOI के ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल व हाॅस्टल को सील कर दिया गया है। साथ ही पड़ोस के भी लोगो की सैंपल टेस्टिंग की जा रही है।

Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD