बिग ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा निरस्त, अब होगा सीधे प्रोमोशन, परीक्षा समिति के आपात बैठक में लिया गया निर्णय

 


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कल इवेन सेमेस्टर्स के छात्र-छात्राओ के परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया था जिसमे बताया गया था कि उनकी परीक्षाएँ ऑफलाइन मोड में 23 नवंबर से होगी। जिस सूचना को लेकर छात्र-छात्राओ में काफी रोस था और छात्रों ने आज परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को घेरने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय कर रहा ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारी, जानिए किसका और कब होगा एग्जाम

कार्यक्रम से पहले ही एयू फैमिली को भेजा गया सूचना 

आज के घेराव के तय समय से पहले ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों की घंटी Allahabad University Family के एडमिन को बजने लगी थी और बताया गया कि अंकित जी आप छात्र-छात्राओ को सूचित कर दिजिए कि ऑफलाइन परीक्षा नही होगी। इस बात की सूचना छात्र-छात्राओ अंकित द्विवेदी द्वारा दी गयी और साथ ही छात्र-छात्राओ से कहा गया कि जमावड़े पर निर्णय सुनाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : 23 नवंबर से प्रस्तावित इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा, सुनते ही भड़के छात्र, जानिए क्या होगा आगे

11:11 AM पर शुरू हुआ जमावड़ा 

11:11 पर छात्र-छात्राओ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से अपने प्रोटेस्ट का शुरूआत करते हुए नारेबाजी शुरू की और प्राॅक्टर ऑफिस व इंग्लिश विभाग होते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को घेर लिया। लेकिन घेराव स्थल पर छात्र-छात्राओ से पहले परीक्षा नियंत्रक अपना फैसला लेकर पहले से खडे थे।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन एग्जाम की जारी की आधिकारिक नोटिस, जाने क्या है पूरी नोटिस में

अब परीक्षा नही सीधे प्रोमोशन, हुई अपात बैठक 

छात्र-छात्राओ के रोस को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के आला अधिकारियो को इस बात का एहसास हो चुका था कि कही न कही छात्र-छात्राओ के पोल के आधार पर जो माँग उनके व फैमिली द्वारा दिया गया है उस पर अमल न कर कितनी बडी भूल हुई है। छात्र-छात्राओ के इस भारी मूव को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज सुबह जमावड़े से पहले अपातकाल परीक्षा समिति की बैठक बुलायी व कल के निर्णय को निरस्त करते हुए प्रोमोशन का फैसला लिया

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाओ के लिए एयू फैमिली ने किया माँग, देखिए माँग का क्या है आधार व कौन-कौन सी बिंदु शामिल

दिवाली पर छात्रों को परीक्षा नियंत्रक का सौगात 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मौजूदा परीक्षा नियंत्रक रामेन्द्र सिंह ने बताया कि अब छात्र-छात्राओ को किसी प्रकार का कोई परीक्षा नही देना पडेगा चूँकि सत्र पहले से देरी में है और भी देरी हो सकती थी इसे रेगुलराइज्ड करना है। इसलिए ऑफलाइन को कैंसल करते हुए सीधे इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रोमोशन का फ़ैसला लिया गया। छात्र इस फैसले बाद काफी खुश दिखायी दिए व कैंपस को परीक्षा नियंत्रक जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान कर दिए।

Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD