UPSSSC PET RESULT 2025: उत्तर प्रदेश PET स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा UPSSSC PET 2025 का आयोजन किया गया यह परीक्षा 06 सितंबर और 07 सितंबर को दो दिन चार पालियों में प्रदेश के 44 जिलों में आयोजित की गई जिसमें 19 लाख से अधिक उम्मीदवार UPSSSC PET 2025 EXAM परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब उत्तर कुंजी जारी होने का इंतजार था।
कब जारी हुई आधिकारिक उत्तर कुंजी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC PET ANSWER KEY आज दोपहर के बाद जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी प्रश्नों का मिलान करने के बाद आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी किए जाएंगे।
कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव भी हुए
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UPSSSC PET EXAM परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया था जारी सूचना के अनुसार शाहजहांपुर में बाढ़ के कारण बाढ़ग्रस्त इलाकों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया था।
आदित्यनाथ जी ने दिया था यह निर्देश
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 06 और 07 सितम्बर, 2025 को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) प्रस्तावित है। परीक्षा 48 जनपदों में बनाए गए 1,479 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, लाइव CCTV कंट्रोल रूम, नगर यातायात व्यवस्था और बारिश के मौसम में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।