UPPSC LT GRADE GIC LECTURER EXAM DATE: एलटी ग्रेड और GIC प्रवक्ता भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित, देखिए शेड्यूल


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा एलटी LT GRADE EXAM DATE और GIC LECTURER EXAM DATE एलटी ग्रेड और GIC प्रवक्ता भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है लाखों अभ्यर्थियों को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार था। 

देखिए विस्तृत शेड्यूल 

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के 10 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें एलटी ग्रेड के 7466 पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और GIC प्रवक्ता के 1500 से अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही हैं। एलटी ग्रेड पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित थी और GIC प्रवक्ता के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 11 सितंबर निर्धारित है। 

क्या TET व CTET अनिवार्य होगा 

UPPSC LT GRADE और GIC प्रवक्ता के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं। पिछली भर्ती में भी TET अनिवार्य नहीं था ऐसे में इस भर्ती में भी TET अनिवार्य नहीं होगा। GIC प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड अनिवार्य किया गया है परास्नातक के साथ बीएड डिग्री अनिवार्य की गई हैं। 

क्या है पूरी खबर 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 7466 पदों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया था जिसमें स्नातक और बीएड पास अभ्यर्थी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र थे। सर्वाधिक पद विज्ञान विषय में और इसके पश्चात गणित विषय के हैं। 

परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया 

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी हो चुकी हैं। हालांकि GIC प्रवक्ता के पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं। 

UPPSC LT ग्रेड भर्ती की परीक्षा योजना 

एलटी ग्रेड परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी पहले चरण की परीक्षा वस्तुनिष्ठ परीक्षा (150 प्रश्न,30 GS) होगी। जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 120 प्रश्न संबंधित विषय के और 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे। प्री में GS के 30 प्रश्नों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी जबकि मेंस लिखित परीक्षा के आधार पर होगा(1 पेपर,20 प्रश्र)Mains लिखित परीक्षा के माध्यम से 20 प्रश्नों का एकल प्रश्नपत्र (PCS के पैटर्न पर 8 व 12 अंक के 10-10 प्रश्न।
Previous Post Next Post


- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD