कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी CHSL परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है SSC CHSL EXAM DATE जारी कर दिया गया है। SSC ने Phase-XIII/2025 Selection Posts Challenge/Representation System:
इस बार SSC ने दो कैटेगरी बनाई हैं –
(A) Deemed Challenged Questions:
कुछ प्रश्न SSC ने खुद ही त्रुटिपूर्ण मानकर चिह्नित कर लिए हैं। ऐसे प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को अलग से challenge करने की आवश्यकता नहीं है और उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। (आत्मनिर्भर SSC)
(B) Challengeable Questions:
बाकी प्रश्नों पर यदि उम्मीदवार को लगता है कि SSC का उत्तर गलत है, तो वे challenge कर सकते हैं।
SSC ANSWER KEY की महत्वपूर्ण शर्तें
उम्मीदवार केवल पोर्टल पर ही अपने उत्तर और Answer Key देख सकते हैं। Download या Printout लेने की अनुमति नहीं होगी। एक बार समय सीमा निकल जाने के बाद Response Sheet/Answer Key उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। मतलब अब एसएससी Ans Key का Compilation नही मिलेगा
SSC CGL परीक्षा हो रही आयोजित
एसएससी सीजीएल परीक्षा 12 सितंबर 2025 से शुरु हुई है। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दिया गया है विस्तृत एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा 12 सितंबर से 26 सितंबर तक SSC CGL 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी।
नई परीक्षा तिथि हुई घोषित
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया गया था और नोटिस में बताया गया था कि अब एसएससी सीजीएल परीक्षा सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी किंतु अब कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा CGL परीक्षा तिथि सम्बंधित सूचना जारी कर दी गई है लाखों अभ्यर्थियों को SSC CGL EXAM की नई परीक्षा तिथि घोषित होने का बेसब्री से इंतजार था
लगातार 15 दिन हुई SSC CGL परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL परीक्षा 12 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 17 सितंबर, 18 सितंबर, 19 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर, 24 सितंबर, 25 सितंबर और 26 सितंबर को आयोजित की गई हैं।
सभी परीक्षाओं में आवेदन के लिए OTR अनिवार्य
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL परीक्षा सहित सभी परीक्षाओं CHSL MTS और SSC CPO PHASE 13 SSC GD आदि परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से पहले OTR यानि वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अनिवार्य कर दिया गया हैं। बिना OTR नंबर के किसी भी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।