
रेलवे भर्ती बोर्ड RRB द्वारा RRB NTPC ZONE WISE RESULT CUTOFF रेलवे एनटीपीसी जोन वाइज रिजल्ट जारी कर दिया गया है सभी जोन का रिजल्ट जारी एक साथ जारी किया गया है रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जोन वाइज रिजल्ट PDF FORMAT में जारी किए गए है।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड RRB द्वारा NTPC GRADUATE LAVEL RESULT का इंतजार खत्म कर दिया गया है। रेलवे एनटीपीसी रिजल्ट PDF FORMAT में जोन वाइज जारी किया जाएगा जिसमें रोल नंबर के माध्यम से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा सम्बन्धित यह नोटिस वायरल
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा को लेकर बुरी खबर सामने आ रही हैं हाइकोर्ट ने परीक्षा तिथि पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। वायरल सूचना के अनुसार हाइकोर्ट में आज हुई सुनवाई के अनुसार रेलवे RRB Group D एग्जाम डेट पर स्टे लगा दिया है मतलब CAT में फाइनल सुनवाई से पहले एग्जाम डेट जारी नही की जा सकती है।
RRB GROUP D EXAM DATE हो चुका हैं जारी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी द्वारा RRB GROUP D EXAM DATE रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया था RRB GROUP D EXAM परीक्षा 17 नवंबर से शुरू करने की तैयारी है और दिसंबर माह के अंत तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल और एडमिट कार्ड संबंधित जानकारी अलग से जारी किया जाएगा।
RRB NTPC CBT 1 RESULT इस दिन होगा जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड RRB द्वारा NTPC GRADUATE LAVEL की CBT 1 परीक्षा 05 से 24 जून तक आयोजित की गई थीं। और जुलाई माह के पहले सप्ताह में उत्तर कुंजी जारी की गई थी। अब परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को RRB NTPC RESULT ZONE WISE CUTOF एनटीपीसी CBT 1 का रिजल्ट और कटऑफ जारी होने का इंतजार था।