केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET के आयोजन को अब हरी झंडी मिल गई है लाखों अभ्यर्थियों को सीटेट नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि इस बार सीबीएसई द्वारा सीटेट जुलाई सेशन की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को BPSC TRE 4 N में आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। अब CTET DECEMBER NOTIFICATION सीटेट दिसंबर सेशन का विज्ञापन जल्द जारी कर दिया जाएगा जारी सूचना के अनुसार सीटीईटी परीक्षा दिसंबर माह में दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी।
सीटेट परीक्षा का नया CTET Syllabus जारी
CTET 2025 चार स्तरीय परीक्षा का CTET EXAM SYLLABUS और विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिन उम्मीदवारों को सीटेट दिसंबर सेशन की परीक्षा में शामिल होना है वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया CTET EXAM SYLLABUS डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
CTET JULY 2025 परीक्षा नहीं हुई आयोजित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा सीटेट जुलाई सेशन की परीक्षा भी नहीं आयोजित की गई थी ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को BPSC TRE 4 के आवेदन से वंचित होना पड़ेगा यदि जल्द से जल्द CTET परीक्षा नहीं आयोजित की गई। क्योंकि BPSC TRE 4 परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जानी है।
BPSC TRE 4 से पहले हो सकती है CTET परीक्षा
सीटेट दिसंबर का विज्ञापन जारी होने जा रहा है TRE 4 से पहले CTET परीक्षा आयोजित की जाएगी। लाखों अभ्यर्थियों को CTET विज्ञापन का इंतजार था क्योंकि TRE 4 से पहले CTET परीक्षा आयोजित होने से लाखों अभ्यर्थियों को TRE 4 में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।
कब आयोजित होगी CTET December परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता CTET परीक्षा के तारीखों का ऐलान हो गया है इस बार 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को सीटीईटी परीक्षा आयोजित होगी साथ ही 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो जाएगा। यह परीक्षा हर बार की तरह दो ही स्तर प्राथमिक वर्ग कक्षा 1 से 5 और माध्यमिक वर्ग कक्षा 6 से 8 तक के लिए आयोजित की जाएगी।