बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा BSEB STET EXAM बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुका है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिन उम्मीदवारों को बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती BPSC TRE 4 के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक अध्यापक बनना है उन्हें पहले बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET EXAM उत्तीर्ण करना होगा।
पहले ही शिक्षा विभाग कर चुका है घोषणा
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा BSEB को निर्देश दिए गए थे कि STET 2025 की प्रक्रिया TRE 4 की अधिसूचना जारी करने से पहले पूरी कर ली जाए। और इसी आदेश के अनुसार अब BSEB द्वारा STET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु होने जा रही हैं। TRE 4 के 27 हजार पदों पर जल्द से जल्द भर्ती का विज्ञापन जारी होने की घोषणा की गई थी।
STET के लिए इस दिन से करे आवेदन
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को STET 2025 माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 आयोजित कराने को लेकर हरी झंड़ी मिल चुकी हैं जिसके पश्चात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET का विज्ञापन जारी हो जाएगा।
क्यों आयोजित हो रही STET परीक्षा
बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी होने जा रहा है। जिसकी घोषणा बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से की थी। उनके ट्वीट के अनुसार शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द रिक्त पदों की गणना करके बीपीएससी को भेजने के निर्देश दिए गए है। और बिहार की महिलाओं को 35% आरक्षण देने की व्यवस्था भी की गई है।
क्या है पूरी खबर
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा BSEB STET एसटीईटी नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। 04 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक STET परीक्षा CBT आधारित आयोजित होगी जिसका रिजल्ट नवंबर माह के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को TRE में शामिल होने का मौका मिलेगा।