UPESSC TGT PGT EXAM SCHEDULE: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की 24 जुलाई 2025 को आयोजित हुई बैठक के बाद बताया गया कि आयोग द्वारा 1 सप्ताह में टीजीटी परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी। यानि पहले टीजीटी परीक्षा आयोजित किए जाने की तैयारी है। उससे पहले आयोग द्वारा जून माह में नोटिस जारी किया गया था कि पीजीटी परीक्षा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी किन्तु उसके संबंध में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया।
क्या क्या आयोग द्वारा लिए गए निर्णय
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा 24 अप्रैल 2025 को बैठक आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसके बाद आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी UP TGT परीक्षा तिथि आगामी एक सप्ताह में घोषित कर दी जाएगी। साथ ही UP TET परीक्षा का भी नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा।
अधियाचन का प्रारूप तैयार
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा बैठक में बताया गया कि उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा अधियाचन प्रारूप को अनुमोदित करते हुए आयोग को उपलब्ध करा दिया गया हैं।
उत्तर प्रदेश टीजीटी और पीजीटी परीक्षा की नई परीक्षा तिथि घोषित होने का लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार है। इससे पहले तीन बार परीक्षा तिथि में बदलाव किया जा चुका हैं जिससे उम्मीदवारों में निराशा है। आज उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा एक ऑफिसियल नोटिस जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि एक सप्ताह के भीतर हम यूपी टीजीटी परीक्षा की तिथि घोषित कर देंगे ऐसे में उम्मीद है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में टीजीटी परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं।
क्या वायरल हुई थी नोटिस
जो कि आयोग की अध्यक्ष महोदया के सुपौत्र के मुंडन संस्कार से संबंधित हैं। इसी के चलते 21 और 22 जुलाई को टीजीटी परीक्षा आयोजित नहीं की गई। मुंडन संस्कार बीत जाने पर नई परीक्षा तिथि घोषित होगी
कब जारी होगी टीजीटी परीक्षा तिथि
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा तिथि के संबंध में नई सूचना जारी की गई है ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त होने जा रहा हैं। आगामी सप्ताह में टीजीटी परीक्षा की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी जाएगी।
जुलाई माह में प्रस्तावित थी टीजीटी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश टीजीटी परीक्षा 21 और 22 जुलाई को प्रस्तावित थी। किंतु आयोग द्वारा न तो परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की गई और न ही एडमिट कार्ड जारी किया गया। अभ्यर्थियों ने दिन भर सोशल मीडिया पर आयोग के मजे लिए। कि पहला ऐसा आयोग जिसने बिना नोटिस के परीक्षा रद्द कर दी। तो कहीं चलाया गया कि आयोग की अध्यक्षा के पुत्र का मुंडन संस्कार था जिसके कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। मुंडन संस्कार के बाद नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।