Rajasthan TGT PGT Primary Teacher Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा टीजीटी, पीजीटी सहित प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग के शिक्षक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।
1ST Grader और 2ND Grade का विज्ञापन
राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया को सशक्त गति प्रदान करते हुए, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक एवं कोच के कुल 3,225 पदों तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 6,500 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है।
प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग का विज्ञापन
अब इसी क्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तृतीय श्रेणी शिक्षक (लेवल-1 एवं लेवल-2) के कुल 5,636 पदों पर भर्ती सहित कुल 15361 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
यह निर्णय राज्य सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने तथा विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
UP LT Grade शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा LT Grade शिक्षक भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी सूचना के अनुसार 28 जुलाई को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कितने पदों पर निकली भर्ती
अभी कक्षा 9 और 10 में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं। जिसमें रिक्त पदों की कुल संख्या 7466 है। पुरुष अभ्यर्थी के लिए 4860 पद और महिला अभ्यर्थी के लिए 2525 पद रिक्त है। जल्द ही कक्षा 11 से 12 में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया जाएगा।
OTR प्रक्रिया पूरी होना जरूरी
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए OTR प्रक्रिया जरुरी किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा एलटी ग्रेड टीजीटी लेक्चरर शिक्षक का शार्ट विज्ञापन जारी कर दिया गया है। और पीजीटी भर्ती का नया विज्ञापन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को OTR प्रक्रिया जरुरी कर दी गई है बिना OTR किए एलटी ग्रेड पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है।
LT Grade आवेदन सम्बन्धित तिथि
LT ग्रेड विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि: 15 जुलाई 2025
LT ग्रेड ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 28 जुलाई 2025
LT Grade आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025
परीक्षा अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जा सकती है
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
सामान्य वर्ग UR, अन्य पिछड़ा वर्ग OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए निर्धारित हैं। SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 85 रूपये निर्धारित है। LT ग्रेड शिक्षक में चयन के लिए अभ्यर्थियों को दो चरणों से होकर गुजरना होगा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। दोनों परीक्षाएं बहुविकल्पीय ही आयोजित की जाएगी।