
BPSC 70th MAIN EXAM 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की गई बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 70th Main Exam 2024) को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आने की खबर है। दरअसल मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी काफी बेसब्री के साथ परिणाम की घोषणा की राह देख रहे हैं, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट साझा न किए जाने के चलते वे काफी परेशान हो गए थे। वहीं अभ्यर्थियों के लिए परिणाम से जुड़ी एक ऐसी अपडेट सामने आ रही है, जो काफी खास है। दरअसल इसमें परिणाम कितने भागों में जारी होगा, उसको लेकर जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं क्या है बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 70th Main Exam 2024) को लेकर पूरी खबर...
4 भागों में जारी होगा परीक्षा का परिणाम (The result of the exam will be released in 4 parts) -
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 70th Main EXAM 2024) के परिणाम को लेकर जो सूचना साझा की गई है, वह परिणाम कई भागों में जारी होने की है। दरअसल खबर में बताया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम कुल 4 भागों में जारी किया जाएगा। खबर में यह भी बताया गया है कि यह 4 भाग कैटेगरी के अनुसार होंगे। यानी की सबसे पहले जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा। उसके बाद OBC अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा। वहीं चौथे भाग में अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
क्या है खबर की सच्चाई? (what is the truth of the news) -
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 70th Main Exam 2024) को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम कैटेगरी के अनुसार 4 भागों में जारी किए जाने की खबर से अभ्यर्थी काफी असमंजस में थे। हालांकि अभ्यर्थियों को असमंजस में पड़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि परिणाम की घोषणा कैटेगरी के अनुसार नहीं होती है। सभी अभ्यर्थियों के लिए रिजल्ट की घोषणा एक साथ की जाएगी। अभ्यर्थी बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 70th Main Exam 2024) को लेकर इस तरह की किसी भी वायरल और भ्रामक खबर पर भरोसा ना करें। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।
इस तिथि को आयोजित होगी मुख्य परीक्षा (The main exam will be held on this date) -
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जा रही बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th EXAM 2024) के लिए पेपर का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया था। इस परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो चुका है। वहीं आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथियों का भी ऐलान कर दिया है। अप्रैल माह में पेपर का आयोजन होना है। बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 70th Main EXAM 2024) का पेपर 25 अप्रैल से शुरू हो गया। वहीं यह परीक्षा 30 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा 25, 26, 28, 29 व 30 अप्रैल को दो पालियों में होगी। वहीं इसमें करीब 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग द्वारा 70वीं मेंस परीक्षा (BPSC 70th EXAM 2024) के लिए एग्जाम शेड्यूल के अनुसार ही पेपर आयोजित किए गए।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।