
UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में मौसम हर रोज बदलते जा रहा है। कभी धूप खिल रही है, तो कभी भारी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदलने और भारी बारिश के बाद स्कूलों में छुट्टी की भी खबर सामने आ रही है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert) भी जारी कर दिया है। हालांकि यह स्थिति पूरे यूपी की नहीं है। यूपी के कुछ जिलों में मौसम सुहावना रहने की भी संभावना है, लेकिन कुछ जिलों में बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है।
यूपी में खतरे के निशान पर ये शहर (This city is on danger mark in UP) -
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चित्रकूट, आगरा, मथुरा, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं कई जिले अभी खतरे के निशान पर हैं। वाराणसी में 50 घाट गंगा में डूब चुके हैं। यूपी के कानपुर में भी गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है। ऐसे में इन जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी नहीं किया है।
यूपी के इन जिलों में भी बारिश की संभावना (There is a possibility of rain in these districts of UP as well) -
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ हल्की और झमाझम बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, बिजनौर, हापुड़, संभल, बदायूं, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, वाराणसी, जौनपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
यूपी में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद (Heavy rain alert in UP) -
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert) जारी किया है। जहां अलर्ट के बाद यूपी में स्कूल बंद रहने की खबर है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यूपी में स्कूलों की छुट्टियां नहीं हुई हैं, बल्कि राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां हुई हैं, क्योंकि वहां भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है। हालांकि यूपी में रक्षाबंधन की छुट्टी होगी, जो कि 19 अगस्त को है। वहीं 18 अगस्त को रविवार है। ऐसे में यूपी के स्कूलों में 18 और 19 अगस्त की छुट्टी रहेगी।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
