.jpg)
UP BIHAR RAIN ALERT : देश के कई हिस्सों में मौसम के बदलते मिजाज के बीच उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम करवट बदलने लगा है। हिमाचल में बादल फटने बाढ़ आ गई है और भयावह स्थिति हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी और बिहार (UP BIHAR RAIN ALERT) के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। इसी बीच बाढ़ के खतरे की भी संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट (Meteorological Department released the report) -
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अभी प्रदेश के साउथ की तरफ एक्टिव है, लेकिन दो दिन बाद धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जाएगा, तब बिहार और यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल दोनों राज्यों के कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है। यूपी के कुछ जिलों में कभी धूप, तो कभी बादल घिर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुल जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि यूपी और बिहार (UP BIHAR RAIN ALERT) के कुछ जिलों में बाढ़ के खतरे की भी संभावना है।
बाढ़ का शिकार न हो जाएं यूपी और बिहार (UP and Bihar should not become victims of floods) -
हिमाचल ने बादल फटने और बाढ़ आने के बाद अब यूपी और बिहार को लेकर भी खतरे की घंटी बजने की संभावना है। दरअसल दोनों प्रदेश के लोगों को बदलते मौसम के मिजाज के बाद डर सता रहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश अपना कहर न ढाने लगे। यही कारण है कि फिलहाल यूपी और बिहार (UP BIHAR RAIN ALERT) के लोगों में बाढ़ का डर बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी बाढ़ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
बिहार में वज्रपात और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी (Red alert issued for thunderstorm and heavy rain in Bihar) -
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद में रविवार को भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, चंपारण समेत कई जिलों में वज्रपात के आसार जताई हैं। वहीं अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कैमूर, रोहतास, बक्सर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गयी है.
यूपी और बिहार में इन जिलों में होगी भारी बारिश (There will be heavy rain in these districts of UP and Bihar) -
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौरी और बलरामपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।