
UP BIHAR MP RAIN ALERT : मानसून में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की वजह से गंभीर हालत हो चुके हैं। कई राज्यों में भूस्खलन की स्थिति भी देखने को मिल रही है। जहां मौसम के बदलते रूप को देखते हुए कई राज्यों में बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी और बिहार के साथ मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट (UP BIHAR MP RAIN ALERT) जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। फिलहाल आइए जानते हैं कि जिलों में है भारी बारिश का खतरा...
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in UP) -
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in Madhya Pradesh) -
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां कई जिलों ने जमकर बारिश होने की संभावना से लोग भी परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार एमपी के श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर और डिंडोरी में जमकर बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश पहले की तुलना काफी बारिश हुई है। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है। वहीं अभी भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
बिहार में भी भारी बारिश खतरा (Heavy rain threat in Bihar too) -
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में भी भारी बारिश का खतरा जताया है। मौसम विभाग के अनुसार गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर व रोहतास में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पटना समेत कई अन्य जिलों में हल्की बारिश की भी संभव जताई गई है। फिलहाल मौसम विभाग के अलर्ट के बाद इन जिलों के लोग काफी सतर्क हो गए हैं।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।