
CTET JULY SESSION EXAM 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होते ही अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि का इंतजार था। जहां अभ्यर्थियों का यह इंतजार तो खत्म हो ही गया। वहीं अब अभ्यर्थियों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। अगर आपने भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) के लिए आवेदन किया है, तो आइए जानते हैं क्या है आपके लिए बड़ी खबर..
अब से सीटीईटी अगस्त सेशन होगा शुरू (CTET August session will start from now) -
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा परीक्षा तिथि जारी किए जाने के बाद अचानक से इसका नाम बदले जाने की खबर है। दरअसल खबर में बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) का नाम बदलकर अगस्त सेशन रख दिया है। जहां यह बदलाव करने का प्रमुख कारण परीक्षा में देरी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) का आयोजन एक माह बाद होगा।
क्या है नाम बदले जाने की खबर का विश्लेषण (What is the analysis of the news of name change?) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) के लिए सेशन का नाम बदलकर अगस्त सेशन रखे जाने की खबर भ्रामक साबित हुई है। दरअसल ऐसा कोई भी निर्णय सीबीएसई ने नहीं लिया है। वहीं खबर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) का आयोजन भी 1 माह देरी से होने की खबर अफवाह है, क्योंकि परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि पर ही किया जाएगा, उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं है।
ये थी आवेदन की अंतिम तिथि (This was the last date of application) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले ही स्पष्ट कर दी गई थी। जारी अधिसूचना में बताया गया था कि आवेदन की शुरुआत 5 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। वहीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2024 (CTET JULY SESSION EXAM 2024) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। यानी कि अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक ही आवेदन कर सकते थे। हालांकि इसे बाद में बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया था, जो कि खत्म हो चुकी है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।