SCHOOL RE-OPEN : विद्यार्थियों की छुट्टियां खत्म, स्कूल जाने के लिए बैग कर लीजिए तैयार


SCHOOL RE-OPEN : उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बढ़ती सर्दी और शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई थी। वहीं अब आज सभी राज्यों के स्कूलों की छुट्टियों खत्म हो रही हैं। जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों में 14 व 15 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की गई थी। वहीं आदेश की समय सीमा खत्म होने के बाद सभी राज्यों के स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं। अब इन सभी राज्यों के विद्यार्थी अपना बैग तैयार कर लें। क्योंकि अब सभी विद्यार्थियों के स्कूल फिर से खुल रहे हैं...

इन राज्यों में छुट्टियां हुईं खत्म (Holidays ended in these states) -

उत्तर भारत में गलन और ठिठुरन के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया था। आज 14 जनवरी को आदेश की समय सीमा पूरी हो जायेगी, वहीं कई राज्यों में आदेश की समय सीमा कल 15 जनवरी यानी की रविवार को खत्म होगी। क्योंकि 15 जनवरी को रविवार है, इस कारण अब सभी स्कूल 16 जनवरी 2023 से खुल जायेंगे। 

दिसंबर से शुरू हुईं थी छुट्टियां (Holidays started from December) -

उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर से छुट्टियों का ऐलान दिसंबर माह से ही शुरू हो गया था। जहां दिसंबर के आखिरी सप्ताह से छुट्टियों का ऐलान हुआ। उसके बाद समय समय पर बढ़ती सर्दी को देखते हुए राज्य सरकार व जिला मजिस्ट्रेट और जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गईं। पहले छुट्टियां 5 जनवरी फिर 7 जनवरी और फिर उसके बाद बारहवीं की कक्षाएं भी 14 और 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया। 

फिर से बढ़ सकती हैं छुट्टियां (Holidays may increase again) -

उत्तर भारत में एक दो दिन की राहत के बाद फिर से सर्दी अपना रूप दिखा रही है। जिसके चकते मौसम विभाग ने भी अलर्ट रहने को कहा है। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के तर्ज पर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि स्कूलों में छुट्टियां और बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि अभी ऐसी कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं आई है। वहीं अब दोबारा स्कूलों में छुट्टियां बढ़ना लगभग मुश्किल ही है। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT