Allahabad University Admission 2022 : 2 अक्टूबर को जारी हुआ 4 विभागो का काउंसिलिंग नोटिस, देखें


Allahabad University Admission 2022 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समीति ने आज दिनांक 30 सितंबर 2022 से ही ऑनलाइन इलाहाबाद विश्वविद्यालय PG, IPS, LAW काउंसलिंग शुरू कर दी है। साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समीति ने पहले दिन 30 सितंबर को मेन कैंपस LLM, LLB, Defence, Economics, Sociology, Earth & Planetary Science, MCOM का कटऑफ और काउंसिलिंग नोटिस जारी किया था। 1 अक्टूबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस ने 11 अन्य विभागों का कटऑफ जारी किया है जिनमें Mass Communication, Geography, MED, Education, English, Sanskrit, Philosophy, Zoology, Agricultural Zoology, Maths, Statistics शामिल था। आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने 4 विभाग Political Science, Computer Science, Biotechnology और Ancient History का कटऑफ और काउंसिलिंग नोटिस जारी किया है। आइए देखते है पूरी नोटिफिकेशन...


1. Political Science 

UR : 164 & Above

2. Computer Science 

UR : 130 & Above
ST : All Appeared Candidates

3. Biotechnology 

UR : 180 & Above

बताते चलें कि Political Science, Computer Science, Biotechnology के इस कटऑफ के छात्र-छात्राओ की काउंसलिंग दो चरण में होगी, पहले चरण में इनलोगो को दिनांक 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन व डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा, फिर Verification के बाद 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करना होगा।


4. Ancient History 

UR : 148 & Above

बताते चलें कि Ancient History के इस कटऑफ के छात्र-छात्राओ की काउंसलिंग दो चरण में होगी, पहले चरण में इनलोगो को दिनांक 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन व डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा, फिर Verification के बाद 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करना होगा।

काउंसलिंग पोर्टल पर कैसे पहुंचे -

1. हमारी वेबसाइट Allahabad University Family (www.allahabaduniversityfamily.in) खोलिए। 

2. होम पेज पर ही "AU ENTRANCE 2022-2023" होगा उसपर दबाइए।

3. पहला ऑप्शन ही "PG, IPS, LAW ONLINE COUNSELLING" होगा उसपर दबाइए।


काउंसलिंग मैनुअल हम जल्द अपडेट कर रहे है। आप तबतक हमारे टेलीग्राम चैनल और इंस्टाग्राम चैनल से जुड जाइए जिससे आपका कोई अपडेट न छुटे।

बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए है तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD