CUET UG : देशभर के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, NTA ने जारी किया Answer Key, यहाँ से और ऐसे देखें


CUET Answer Key : Common Universities Entrance Under Graduate यानी CUET UG की परीक्षाएँ 30 अगस्त तक National Testing Agency ने 6 फेज में संपन्न करा लिया था सिर्फ 103 बच्चों को छोड़कर। आज दिनांक 8 सितंबर 2022 को देर रात National Testing Agency ने CUET UG प्रवेश परीक्षा का Answer Key जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएँ अपनी काॅपी और आंसर की दोनो देख सकते हैं। आइए जानते है क्या है प्रक्रिया...

यहाँ से देखें CUET UG Answer Key -

1. cuet.samarth.ac.in वेबसाइट खोलिए।

2. Sign In पर दबाइए।

3. अपना Applications No, Password, Security Pin डालिए।

4. फिर Login कर दिजिए।

5. नीचे एक जगह आपका काॅपी देखने का ऑप्शन होगा और उसके नीचे आंसर की देखने का ऑप्शन।

10 सितंबर तक किया जा सकता है चैलेंज -

National Testing Agency ने जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि CUET UG Answer Key के जवाब से कोई छात्र-छात्राएँ असंतुष्ट है तो वह उस जवाब को चैलेंज कर सकते है। इसके लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर रात्रि 11.50 है। प्रति सवाल 200 रूपये का चार्ज भी देय होगा।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD