Share Market Investment : शेयर मार्केट (Share Market) में निवेशक (Investors) यह सोचकर ही शेयर (Share) खरीदते हैं कि उनका शेयर (Share) उन्हें तगड़ा रिटर्न दे और उनके पैसे को जल्द से जल्द डबल, ट्रिपल या फिर कई फीसदी रिटर्न के साथ तेजी से बढ़ाए। किंतु शेयर मार्केट (Share Market) में निवेशक (Investors) कई बार ऐसी कंपनी के शेयर्स (Shares) में निवेश (Invest) कर देते हैं, जिनका रिटर्न देने के मामले में रिकॉर्ड पहले से ही खराब रहा है। शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने से पहले निवेशकों (Investors) को इन चीजों के बारे में जानना बेहद महत्वपूर्ण हैं, कि वह जिस शेयर (Share) को खरीद रहे हैं उसका रिटर्न प्रतिशत कितना है। आज हम आपको ऐसे शेयर (Share) के बारे में जानकारी देंगे जिसने अपने निवेशकों (Investors) को करोड़पति बना दिया है...
डिविस लैब के शेयर के ताजा रेट्स (Latest Share Rates of Divis Labs) -
डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर (Share) ने अपने निवेशकों (Investors) को करोड़पति बना दिया है। अगर इस डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर (Share) के रेट्स की बात करें तो 13 मार्च 2003 को इसके शेयर (Share) की कीमत बीएसई पर 9.04 रूपये थी। वहीं अभी इसके शेयर (Share) की कीमत (खबर लिखे जाने तक) 3538.05 रूपये है। डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर (Share) ने इस दौरान अपने निवेशकों (Investors) को 39,037.72 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। उस समय (लगभग 19 साल के अंदर) निवेश (Invest) किए गए निवेशकों (Investors) के 1 लाख रूपये को करीब 3.91 करोड़ रूपये बना दिया है।
पिछले 5 साल में दिया डिविस लैब के शेयर ने इतना रिटर्न (Shares of Divis Lab gave this much return in the last 5 years) -
डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर (Share) ने अपने निवेशकों (Investors) को करोड़पति बना दिया है। अगर इस डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर (Share) के पिछले 5 साल का रिटर्न देखें तो इस शेयर (Share) ने इस समय अवधि में अपने निवेशकों (Investors) को 396.08 फीसदी का रिटर्न दिया है। 1 सितंबर 2017 को डिविस लैब (Divis Lab) के एक शेयर (Share) की कीमत 713.20 रूपये थी। वहीं अब इसके एक शेयर (Share) की कीमत (खबर लिखे जाने तक) 3538.05 रूपये है। यानी की इस समय अवधि में निवेशकों (Investors) का 1 लाख रूपये आज लभगभ 4.96 लाख रूपये बन गए हैं।
डिविस लैब के शेयर की ताज़ा मार्केट कैप (Latest market cap of Divis Lab stock) -
डिविस लैब के शेयर (Share) की ताज़ा मार्केट कैप (Market Cap) की बात करें तो इसकी मार्केट कैप (Market Cap) इस वक्त (खबर लिखे जाने तक) 93,924.11 करोड़ रूपये है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1990 में की गई थी, जिसके बाद इस कंपनी के शेयर (Shares) ने अपने निवेशकों (Investors) को कई अधिक मात्रा में रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल से इसके शेयर (Shares) के रेट्स गिरने भी शुरू हुए हैं। निवेशकों (Investors) को ये सारी जानकारियां प्राप्त करने के बाद ही निवेश (Invest) करना चाहिए।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।