CM FELLOWSHIP : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत रोजगार का सुनहरा मौका, जानें पूरी प्रक्रिया


CM FELLOWSHIP : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का मूल्यांकन करना है। इसके लिए शोधार्थियों का चयन किया जा रहा है, जो उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी से समन्वय रखते हुए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं का मूल्यांकन करेंगे। 

इन क्षेत्रों के लिए किया जाएगा शोधार्थियों का चयन (Researchers will be selected for these areas) -

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत कई क्षेत्रों के लिए शोधार्थियों का चयन किया जाना है। जारी सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए कृषि, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल विकास, ग्रामीण विकास, पंजायती राज संवर्धन क्षेत्र, वन, पर्यावरण और जलवायु, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति आदि के क्षेत्र में शोध करने वाले शोधार्थियों का चयन किया जाएगा। जो उपर्युक्त क्षेत्रों में शोध कर मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को सफल बनाएंगे।

यहां से करें शोधार्थी के लिए आवेदन (Apply for research scholar from here) -

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत कई क्षेत्रों के लिए विद्यार्थियों या शोधार्थियों का केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के मूल्यांकन के लिए चयन किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट planning.up.nic.in या फिर CMIS portal पर मांगी गई जानकारी भरने के बाद आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।

शोधार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा की गई निर्धारित (Educational qualification and age limit fixed for research scholars) -

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत कई क्षेत्रों के लिए विद्यार्थियों या शोधार्थियों का केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के मूल्यांकन के लिए चयन किया जा रहा है। 
इस चयन प्रक्रिया से पहले शोधार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा निर्धारित की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए शोधार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होना अनिवार्य है, तथा इसके साथ ही शोधार्थियों के पास कंप्यूटर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए और हिंदी भाषा (देवनागरी लिपी) का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए (लिखने और बोलने दोनों में)। शैक्षणिक योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए आप जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। साथ ही उम्र सीमा के रूप में शोधार्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

शोधार्थियों को मिलेगी इतनी तनख्वाह (Researchers will get so much salary) -

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत कई क्षेत्रों के लिए विद्यार्थियों या शोधार्थियों का केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के मूल्यांकन के लिए चयन किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया के बाद शोधार्थियों को टैबलेट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जायेंगे। इसके साथ ही शोधार्थियों को पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार और भ्रमण करने के लिए हर महीने 10 हजार रुपये का दिए जायेंगे।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD