HDFC Focused 30 Fund : HDFC का यह Mutual Fund दे रहा फायदे पर फायदा, जानें फायदे की बात


HDFC Focused 30 Fund : इक्विटी मार्केट के अलावा, भारतीय निवेशक अब कम समय में उच्च रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड और एसआईपी पर काफी ध्यान दे रहे हैं और यह काफी कारगर भी सिद्ध हो रहा है। इस समय देश में मुद्रास्फीति की दर बहुत अधिक है, इसलिए निवेशक अब अपनी इनकम से मुद्रास्फीति की दर को मात देने की उम्मीद के साथ ऐसा कर रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह बड़ी तेजी से उन्हें लाभ भी पहुँचा रही है। इसी तरह के फंड और कई स्कीमें इसी तरह का रिटर्न दे चुकी हैं। यहां हम एक फोकस्ड फंड (Focused Fund) पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिसने शॉर्ट टर्म (Short Term) और लॉन्ग टर्म (Long Term) में हाई रिटर्न दिया है।

एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड (HDFC Focused 30 Funds) -

इस फोकस्ड इक्विटी फंड ने लंबी अवधि में एसआईपी (SIP) के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले 1 साल में एसआईपी रिटर्न (एब्सॉल्यूट रिटर्न) 2.36 फीसदी रहा है। वहीं पिछले 2 वर्षों में इसने 25.95 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम का पिछले 3 वर्षों का रिटर्न 39.15% रिटर्न रहा है। ये फंड पिछले 5 वर्षों में 43.33 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

एसआईपी रिटर्न चेक करें (HIP Return) -

एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड (HDFC Focused 30 Fund) के एसआईपी (SIP) का वार्षिक रिटर्न पिछले 2 वर्षों में 23.93 फीसदी और पिछले 3 वर्षों में 22.67 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि पिछले एक साल में भारतीय इक्विटी बाजार में बहुत तेजी नहीं आई, इसलिए पिछले 1 साल में इस फंड का सालाना रिटर्न 4.39 फीसदी रहा है। पर जिस तरह से पिछले एक साल में कई फंड तेजी से गिरे हैं उस हिसाब से इस म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने छोटी अवधि में भी अच्छा रिटर्न दिया है।

2 साल में 80 फीसदी फायदा (HDFC Focused 30 Fund Profits) -

एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड (HDFC Focused 30 Fund) का म्यूचुअल फंड रिटर्न (Mutual Fund Return) पिछले दो साल में बेहतर रहा है। पिछले 1 साल में यह 15.86 फीसदी और यह पिछले 2 साल में 80.42 फीसदी रिटर्न दे चुका है। पिछले 3 साल में इसने 43.65 फीसदी और पिछले 5 साल में 58.41 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 2 वर्षों में, एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड (HDFC Focused 30 Fund) का वार्षिक रिटर्न 34.32% रहा, जो कि कैटेगरी के औसत 25.46 फीसदी से काफी अधिक है। इसके अलावा पिछले 3 वर्षों में, इसका वार्षिक रिटर्न 12.81% पर है, जो कि कैटेगरी के औसत 12.84% से थोड़ा अधिक है। बता दें कि यह रिटर्न 29 जून तक के हैं।

कितनी है एनएवी (HDFC Focused Fund NAV) -

यह एक फोकस्ड कैप म्यूचुअल फंड (Focused Mutual Fund) एसआईपी निवेश (SIP Investment) विकल्प है जिसकी एनएवी 121.66 रु की है। इस फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1439.84 करोड़ रुपये है। हालांकि, फंड का एक्सपेंस रेशियो (ER) 0.99% है, जो ईआर कैटेगरी एवरेज 0.89% से थोड़ा अधिक है। ये आपकी प्रोफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकता है। ईआर एक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) या एसआईपी ओनर (SIP) होने की लागत है, जिसे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हाउस द्वारा फंड के प्रबंधन के लिए रिटेल निवेशकों से लिया जाएगा।

मिली है 4 स्टार रेटिंग (4 Star Rating) -

इस म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) को रेटिंग एजेंसी क्रिसिल द्वारा 4 स्टार के साथ बेस्ट रेटिंग दी गई है। फंड की टॉप 10 इक्विटी होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (ICICI Bank Limited), एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Limited), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India), एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Technologies Limited), इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Limited), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddy Lab Limited), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC), भारती एयरटेल (Airtel India), महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra and Mahindra Limited) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) लिमिटेड शामिल हैं।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD