
Federal Bank Bharti : Federal Bank के Campus Placement Drive Programme के अंतर्गत Officer In Junior Management Grade I for Branch Banking के लिए आवेदन माँगे है। इस बात की सूचना इलाहाबाद विश्वविद्यालय University Placement Cell के चेयरमैन शाश्वत जी ने आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आइए जानते है कौन कौन कर सकता है आवेदन, कैसे होगा आवेदन, क्या होगा कार्य व अन्य जानकारी...
कहाँ करना होगा कार्य, क्या होगा लोकेशन -
Candidates shall be posted in any of the Branches/Offices and are liable to be transferred to any Branch/Office of the Bank depending upon the administrative requirements.
क्या होगा पैकेज और सैलरी -
Annual CTC between 9.42 Lakhs and 12.56 Lakhs depending upon the place of posting and other factors. The Take Home Pay will be around 57,600 per month (exclusive of statutory deductions including income tax, profession tax etc.).
कौन कौन कर सकता है आवेदन -
1. MA Economics, MCOM, MSC, MBA, MTECH, MCA जिन छात्र-छात्राओं ने 2022 में पास किया हो वही छात्र-छात्राएँ इसके लिए आवेदन कर सकते है।
2. विशेषकर यह सूचना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए है लेकिन अगर आप ऊपर के अर्हता को रखते है तो आप भी प्रयास कर सकते है।
सेलेक्शन व आवेदन की प्रक्रिया -
सेलेक्शन न आवेदन की प्रक्रिया के लिए हम नीचे आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक दे रहे जहाँ से आप PDF डाउनलोड कर ले और उस PDF में लिंक EMBED किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 10.30 AM, 7 अगस्त 2022 है।
नोटिफिकेशन PDF लिंक : यहाँ क्लिक करें
रेगुलर अपडेट लिंक : यहाँ क्लिक करें
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।