ब्रेकिंग : नहीं निकल रहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय फस्ट इयर परीक्षा एडमिट कार्ड, जानें क्या करें


Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय BA, BSC, BCOM प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षाओं के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने दिनांक 27 जुलाई 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। BA, BSC, BCOM फस्ट इयर की परीक्षाओं की शुरूआत 5 अगस्त 2022 से है। तमाम छात्र-छात्राओं के कंसर्न आ रहे थे कि उनके एडमिट कार्ड नही निकल पा रहे है वह क्या करें, ऐसे में हमारे टीम ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क साधा है और वहाँ से जो जानकारी प्राप्त हुयी है उसे हम आपके साथ साझा कर रहे है।

जिन छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं निकल रहा क्या करें -

इस सवाल का जवाब देते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बताया कि सभी इनराॅल्ड छात्र-छात्राओ का एडमिट कार्ड हमारे तरफ से जारी किया जा चुका है। छात्र-छात्राओ को सुनिश्चित करना है कि वह सही ENROLLMENT NO और COURSE सेलेक्ट कर रहे हो। अगर यह दोनो जानकारी उनके पास है तो एडमिट कार्ड निकालने में कोई दिक्कत नही होगी।

जिनके पास ENROLLMENT NO. नही क्या करें -

इस सवाल का जवाब देते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बताया कि सभी इनराॅल्ड छात्र-छात्राओं को इनराॅलमेंट नंबर अलाॅट किया जा चुका है और मेन कैंपस सहित सभी संबंधित काॅलेजेज को भी भेजा जा चुका है। ENROLLMENT NO. न होने की स्थिति में काॅलेज के छात्र-छात्राएँ काॅलेज काउंटर से संपर्क करे वही मेन कैंपस के छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क करे।

हर चीज सही होने के बाद भी न निकले तो क्या करे -

इस सवाल का जवाब देते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बताया कि अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द एक आवेदन लिखकर काॅलेज के छात्र काॅलेज काउंटर व मेन कैंपस के छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचाएं ताकि जल्द से जल्द उनके समस्या का निदान किया जाए जिससे आगामी परीक्षा में वह बैठने के लिए इलिजिबल हो।

यहाँ से करें डाउनलोड करे एडमिट कार्ड -

1. https://www.allduniv.ac.in/student/admit-cards इस लिंक को खोले।

2. अपना ENROLLMENT NO. डालें।

3. COURSE SELECT करें। 

4. SUBMIT कर दें। 

5. ADMID CARD खुल जाएगा।

6. फिर DOWNLOAD कर लें।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD