
UP LEKHPAL BHARTI : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है और इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके लाखों अभ्यर्थियों में एग्जाम को लेकर तमाम प्रकार की चिंताएं भी हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए वह अभ्यर्थी ही पात्रता साबित करते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की PET परीक्षा में हिस्सा लिया था। यूपीएसएसएससी ने लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है और यह परीक्षा 19 जून 2022 को संचालित होगी। फिलहाल तिथि स्पष्ट कर दी गई है लेकिन कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो अभ्यर्थियों के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं। आइए बताते हैं वह बड़ी अपडेट जिसको लेकर अभ्यर्थियों के मन में चिंता है और लगातार हजारों अभ्यर्थी हमसे इस मुद्दे को लेकर संपर्क कर रहे हैं।
रद्द हुई 19 जून को होने वाली परीक्षा -
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा जो आगामी 19 जून को होने वाली थी उससे रद्द कर दिया गया है और परीक्षा की तिथि को अब और आगे बढ़ा दिया गया है। यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने इस बदलाव को लेकर अपने वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है जिससे अभ्यर्थी जाकर देख सकते हैं।
क्या है नई परीक्षा तिथि -
नई परीक्षा तिथि को लेकर अभ्यर्थियों के मन में जो जिज्ञास आए हैं उसको लेकर हम आपको बता दें कि आगामी परीक्षा अब 19 जून के बजाय 24 जून 2022 को संपन्न होगी। इस बदलाव को लेकर आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है और फिलहाल परीक्षा की तिथि में निश्चित रूप से बदलाव हुआ है जिसे जानना लाखों अभ्यर्थियों के लिए बेहद आवश्यक है। आपको एक बार पुनः बता दें कि अब 19 जून को परीक्षा नहीं होगी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह 24 जून को होगी।
हर जानकरी पाने के लिए केवल इतना करें -
हमारी टीम इस मुद्दे पर बेहद सक्रिय है और पूरे दिन की अपडेट हम हर दिन प्रकाशित करते हैं। आयोग हर दिन संकेत देता है लेकिन शाम तक परिवर्तन की कोई खबर नही आती। फिलहाल हर महत्वपूर्ण खबर के लिए हमारे वेबसाइट की हर खबर पर नजर बनाए रखिए और जो भी खबर में प्रकाशित करते हैं उसे पढ़ते रहिए। अगर आप चाहते हैं कि जो भी खबरें हम प्रकाशित करें उसका नोटिफिकेशन आपको मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के ठीक नीचे हरे रंग की पट्टी में मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर पहुंच सकते हैं और जुड़ सकते हैं।