
UP DELED 2022 : शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप की निगाह निश्चित रूप से ऐसे रास्तों पर होगी जो आपको आपकी मंजिल तक ले जाने वाले होते हैं। फिलहाल अगर आप उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यूपी डीएलएड कोर्स पूरा करना होगा और उसके बाद ही आप शिक्षक बनने के काबिल होंगे। लाखों अभ्यर्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं वह यूपी डीएलएड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल एक बड़ी खबर यूपी डीएलएड को लेकर आ रही है जो हम आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं।
यूपी डीएलएड को लेकर जो अपडेट सामने आ रही है वह है यूपी डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन को लेकर। यूपी डीएलएड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है और इस तिथि पर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा यूपी डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 जून 2022 की तिथि निर्धारित की गई है और इस दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन -
यूपी डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट से संपन्न होगा। यूपी डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के लिए 45% अंक ही आवश्यक है। यूपी डीएलएड के लिए आवेदन वे अभ्यर्थी ही कर पाएंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही 35 वर्ष से अधिक के अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर सकते। हालांकि अलग-अलग वर्गों के लिए उम्र को लेकर अलग-अलग प्रावधान है जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर डाली गई सूचनाओं को पढ़ सकते हैं।
क्या है आवेदन शुल्क -
आवेदन शुल्क को लेकर अगर बात करें तो यूपी डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म को लेकर जो शुल्क है वह सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹500 एससी और एसटी वर्ग के लिए ₹300 और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए मात्र ₹100 रखी गई है। फीस भुगतान के लिए अनेकों विकल्प दिए गए हैं जिनमें चालान और अन्य ऑनलाइन मोड शामिल है।
क्या हैं महत्वपूर्ण तिथियाँ -
अगर महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन आगामी 15 जून से शुरू हो जाएगा और यह आवेदन जुलाई महीने के 6 तारीख शाम 6:00 बजे तक चलेगा। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 रखी गई है। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण तिथियां जैसे मेरिट लिस्ट इत्यादि को लेकर अभी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। जैसे ही इन विषयों पर जानकारियां स्पष्ट होगी हम आप तक हमारे इस वेबसाइट और टेलीग्राम चैनल के माध्यम से तेजी से साझा करेंगे। हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़िए जिसका लिंग किस पोस्ट के ठीक नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपी डीएलएड कोर्स उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रचलित यूपी बीटीसी कोर्स का ही एक नया रूप है और इसे अभी भी यूपी बीटीसी कोर्स के नाम से भी लोग जानते हैं। अगर आपको यह जानकारी स्पष्ट नहीं है तो अपनी शंका का समाधान यहां प्राप्त कर लें और निश्चिंत हो जाएं यूपी डीएलएड और यूपी बीटीसी दोनों एक ही पाठ्यक्रम है।
कब होगा ऑनलाइन आवेदन लिंक सक्रिय -
ऑनलाइन आवेदन को लेकर अभी लिंक सक्रिय नहीं हुआ है और यह अपने समय पर सक्रिय हो जाएगा। आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जहां हम हर महत्वपूर्ण खबर तेजी से आप तक पहुंचाने का काम करते हैं। टेलीग्राम चैनल का लिंक इस पोस्ट के ठीक नीचे हरे रंग की पट्टी में आपको मिल जाएगा। हरे रंग की पट्टी में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर खबर का सबसे तेज नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।