RBI : Reserve Bank Of India ने Cardless Cash Withdrawal Facilities के लिए नए नियम लागू किए हैं। इस नियम के अंतर्गत सभी Bank और ATM Operator को अपनी ATM Machine को UPI App से Integrade करना होगा। ऐसी Facility के चालू होने से सरकार को ATM पर होने वाली Fraud और अन्य तरह तरह की घटनाएं कम होने की उम्मीद है। इससे आपको कई तरह के फायदे भी होंगे जैसे कि आप अपना ATM Card कहीं भूल गए हैं, तो अब आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब बिना ATM Card के भी आप ATM Machine से Cash Withdrawal कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए आपको ATM Machine पर ऑप्शंस को फॉलो करने होंगे और फिर दिख रहे UPI Code को अपने मोबाइल फोन से Scan करना होगा इसके बाद जितना Amount आप Withdrawal चाहते हैं उसको फिल-अप करके आप Cash Withdrawal कर सकते है। RBI ने इसके लिए नए नियम Notify कर दिए हैं...

Free होंगे Cardless Cash Withdrawal Transactions -

RBI ने अपने नए नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से यह बताया है कि Cardless होने वाले सभी Transaction एकदम फ्री होंगे उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन आपके खाते से कैश निकासी या कैश विड्रोल की लिमिट उतनी ही होगी, जितनी कि आप एटीएम कार्ड से Withdrawal करते थे।

जल्द ही हर ATM पर मिलेंगी आपको Cardless कैश निकासी की सुविधा -

भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने नए Notification में कहा कि देश के सभी Bank और ATM Machine को ATM Card के बिना Cardless निकासी की सुविधा देनी होगी। अभी देश में कुछ बैंक अपने ATM Machine से Cardless Cash Withdrawal की सुविधा दे रहे हैं, जिसमें ICICI Bank और HDFC Bank सबसे पहले नंबर पर है। Cardless Cash Withdrawal की यह Service अभी आपको सेम बैंक के सेम एटीएम पर ही मिलती है जिसमें एक बैंक के कस्टमर अपने ही बैंक के ATM Machine से इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं। लेकिन RBI के नए नियम के तहत अब देश के सारे Bank और ATM Machine पर यह सर्विस लागू हो जाएगी। अब अगर आप किसी भी बैंक के ग्राहक हो और अब आप कभी भी कहीं से भी Cardless Cash Withdrawal सिस्टम को यूज करके आसानी से Cash Withdrawal कर सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी पाने के लिए करें एक छोटा सा काम -

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।