
Allahabad University Admission : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2022-2023 शुरू हो गयी है। जिसके अंतर्गत PG/IPS/LAW के अंतर्गत विभिन्न कोर्सेज के लिए आवेदन दिनांक 9 जून 2022 से स्वीकार किए जा रहे है और अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है। अगर आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म यानी पत्रकारिता का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम बताते हैं कि आप किन किन कोर्सेज के अंतर्गत आवेदन कर सकते है और कितनी सीट्स है, कितनी फीस है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है।
एयू में मीडिया से संबंधित 4 कोर्सेज उपलब्ध -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मीडिया एंड जर्नलिज्म से संबंधित 4 कोर्सेज उपलब्ध है और चारों ही कोर्सेज सिर्फ इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में है। चार कोर्सेज में 2 अंडरग्रेजुएट व 2 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज शामिल है। 3 कोर्सेज Institute of Professional Courses (IPS) के अंतर्गत है जबकि 1 कोर्स PGAT-2 के अंतर्गत है। IPS के अंतर्गत BA In Media Studies, BVoc In Media Production व MVoc In Media Studies है जबकि PGAT-2 के अंतर्गत MA Mass Communication है। इनके MA Mass Communication व MVoc In Media Studies पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज है जबकि अन्य दो अंडरग्रेजुएट कोर्सेज है।
चारों कोर्सेज के लिए एयू में सीट्स -
ज्ञात हो कि यह सभी कोर्सेज सिर्फ इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में है। BA In Media Studies के लिए 58 सीट्स, BA In Media Production के लिए 50 सीट्स, MVoc In Media Studies के लिए 50 सीट्स और MA Mass Communication के लिए 56 सीट्स उपलब्ध है।
क्या है चारों कोर्सेज की फीस -
BA In Media Studies
पहले सेमेस्टर 31 हजार, दूसरे सेमेस्टर 15 हजार, तीसरे सेमेस्टर 27 हजार, चौथे सेमेस्टर 15 हजार, पाँचवे सेमेस्टर 27 हजार और छठे सेमेस्टर 15 हजार रूपए फीस है।
BA In Media Production
पहले सेमेस्टर 27 हजार, दूसरे सेमेस्टर से छठे सेमेस्टर तक प्रति सेमेस्टर 25 हजार रूपये फीस है।
MVoc In Media Studies
पहले सेमेस्टर 37 हजार, दूसरे सेमेस्टर से चौथे सेमेस्टर 35 हजार रूपये फीस है।
MA Mass Communication
पहले वर्ष के लिए ₹7661 रूपये तथा दूसरे वर्ष के लिए ₹7561 रूपये फीस है।
ऐसे करें प्रवेश के लिए आवेदन -
1. https://www.aupravesh2022.in/Home/Applicationform.aspx को खोले या हमारे वेबसाइट Allahabad University Family (www.allahabaduniversityfamily.in) के होमपेज पर ही उपलब्ध प्रवेश पोर्टल (AU Entrance 2022-2023) आवेदन फार्म खोल सकते है।
2. आवेदन लिंक खोलने के बाद Select Applications Form में अपना कोर्स चुनिए चुनिए।
3. फिर Proceed का बटन दबाइए।
4. सामने Registration Blinking पर दबाइए।
5. Registration Form भरिए।
6. Username Password Create करिए SMS के जरिए।
7. Applications Form भरिए।
8. Photo और Singnature अपलोड करिए।
9. Fee जमा करिए।
10. Application Form और Fee Receipt प्रिंट कर लिजिए।
चारों कोर्सेज के लिए आवेदन फीस -
UR/EWS/OBC : ₹1600
SC/ST/PH : ₹800
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।