
Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज विभाग ने पाँच पदों के लिए आज दिनांक 12 मई 2022 को एक विज्ञापन जारी किया है। जिसमे कॉन्ट्रैक्टूअल बेसिस पर चार शैक्षणिक पदों पर और एक गैर शैक्षणिक पद पदों पर भर्ती होनी है। आइए जानते हैं पूरा विज्ञापन।
शैक्षणिक पदों के लिए -
पद : चार
कार्य : UG/PG लेवल के छात्र-छात्राओ को Computer Applications Courses पढाने हेतु।
योग्यता : न्यूनतम योग्यता जो कि UGC द्वारा एक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए प्रस्तावित है
गैर शैक्षणिक पदों के लिए -
पद : एक
कार्य : नेटवर्क, सर्वर, कंप्यूटर हार्डवेयर देखरेख के लिए
योग्यता : PG In Computer Science/Computer Applications or Equivalent Subjects with Minimum 55 % Marks and 3 Years of Experience
आवेदन की अंतिम तारीख व प्रकिया -
आवेदन की शुरूआत : 12 मई 2022
आवेदन की अंतिम तारीख : 2 जून 2022
आवेदन फार्म, सभी संबंधित दस्तावेज के साथ, 500 रूपये का DD "the Director, Institute of Professional Studies, AU" के नाम दिनांक 2 जून 2022 तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के IPS विभाग में पहुंचना चाहिए। आवेदन फार्म इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जरूरी दस्तावेज -
Photocopy of the following documents are required along with duly filled application form:
1) Mark-sheets and Certificates from 10th to Post-Graduation/PhD.
2) First page of all papers published in journal / conference proceedings.
3) Experience certificate (if any).
4) Other Certificates pertaining to the position applied for.
5) Demand draft of Rs. 500/- drawn in favor of “the Director, Institute of Professional
Studies, UoA” payable at Prayagraj.
ध्यान देने योग्य बात -
Shortlisted candidates have to be present at the time of interview, along with the originals of
the above documents.
No TA/DA shall be paid to candidates for attending the interview.
Interview date: The date of interview will be informed separately to the shortlisted candidates.
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।