
University Grant Commision : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के प्रवेश के लिए Common Universities Entrance Test (CUET) अनिवार्य कर दिया है। National Testing Agency (NTA) के दिनांक 02 अप्रैल के सूचना के अनुसार अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज प्रवेश फार्म 06 अप्रैल को आएगा। लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नही आयी है कि यह कैसे होगा हालाँकि University Grant Commision ने इसे विश्वविद्यालयों के लिए अनिवार्य नही बताया है।
PG प्रवेश CUET से अनिवार्य नहीं -
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार हमने UG कोर्सेज के लिए देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को CUET अनिवार्य कर दिया है। लेकिन PG कोर्सेज के लिए हमने रियायत दी है। इसपर विश्वविद्यालयों की राय माँगी गयी है कि कौन कौन स्वयं कराना चाहते है या कौन CUET के अंतर्गत। इस विषय पर विश्वविद्यालयों को स्वायत्ता दी गयी है। आगे से इसे भी अनिवार्य बनाने की योजना पर कार्य होगी।
कुछ विषयों के लिए विश्वविद्यालय कराएंगे ही एग्जाम -
मीडिया को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग चेयरमैन ने कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों में परास्नातक में कुछ विशेष विषय है और इस वर्ष हम कुछ ही विषयों CUET के अंतर्गत PG प्रवेश परीक्षा लेने की तैयारी में है। ऐसे विषय जो हमारे सूचि में नही होगा उसके लिए विश्वविद्यालयें अपना स्वयं परीक्षा करा सकती है या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का सहयोग लेकर स्वतंत्र परीक्षा भी करा सकती है। आगे से हम देशभर की सभी विश्वविद्यालयों के सभी विषयों का समायोजन कर सबकी परीक्षाओ को CUET के अंतर्गत कराने की योजना पर कार्य कर रहे है।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।