UGC : विश्वविद्यालयों पर होगी कार्रवाई, अब इतने दिन के भीतर दे देना होगा डिग्री, आयोग ने जारी किया नोटिस


University Grants Commission : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने छात्र-छात्राओं के कंसर्न को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों व उच्च संस्थानों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अंतर्गत अब छात्र-छात्राओं को एक तय तिथि के अंतर्गत डिग्री दे देना होगा अन्यथा आयोग संस्थानों पर कार्रवाई भी करेगा। इस संदर्भ में दिनांक 8 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।

180 दिन के भीतर देना होगा डिग्री -

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि सभी उच्च संस्थान परीक्षा के परिणाम घोषणा के दिन से 180 दिन यानी 6 महीने के अंदर छात्र-छात्राओं को उनकी डिग्री दे देनी होगी। नोटिफिकेशन को सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों व काॅलेज के प्राचार्यों को प्रेषित कर दिया गया है।

छात्र-छात्राओं के शिकायत पर UGC का कदम -

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बताया कि भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के शिकायत दर्ज हो रहे थे और RTI आ रहे थे। जिसके मद्देनजर आयोग ने इस विषय को संज्ञान लिया है। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आयोग सचिव रजनीश जैन ने यह नोटिफिकेशन जारी करते हुए लिखा कि उच्च संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानको का अनुपालन करना चाहिए व उतीर्ण छात्र-छात्राओं को उनकी डिग्री ससमय देना चाहिए।

डिग्री प्राप्त करना छात्र-छात्राओ का विशेषाधिकार -

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नोटिफिकेशन में यह भी लिखा है कि अपनी पढाई व अध्ययन पूर्ण करने के पश्चात डिग्री का लेना छात्र-छात्राओं का विशेषाधिकार है। साथ ही साथ उच्च संस्थानों को कहा कि समय पर डिग्री, मार्कशीट न मिलने से छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा व रोजगार भी प्रभावित होती है।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT