CRET प्रवेश : 614 सीट्स 41 विषयों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस दिन से आवेदन शुरू, गाइडलाइंस जारी, देखिए पूरी प्रकिया


Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिशन सत्र 2021-2022 रिसर्च एडमिशन यानी CRET एडमिशन प्रकिया अभी तक नही शुरू कर पायी थी। आज दिनांक 23 अप्रैल 2022 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने एक गाइडलाइंस व नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अंतर्गत रिसर्च एडमिशन यानी CRET एडमिशन 2021-2022 सत्र के लिए आवेदन 24 अप्रैल 2022 से शुरू करने की घोषणा की है। आइए देखते है क्या है पूरी गाइडलाइंस

पी - एच.डी . में प्रवेश हेतु क्रेट 2021 -

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के 41 विषयों में कुल 614 सीटों ( 227 सीट विश्वविद्यालय एवं 387 सीट संघटक महाविद्यालयों ) हेतु पी - एच.डी . पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।

 ( नोट - इलाहाबाद विश्विवद्यालय में प्रवेश के इच्छुक NET / JRF अभ्यर्थियों को लेवल -1 एवं लेवल -2 में सम्मिलित होना अनिवार्य है । )

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रेट -2021 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश निम्नवत हैं 

1- प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से केवल प्रयागराज शहर में आयोजित की जाएगी । 

2- प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन दिनांक 24/04/2022 से प्रारम्भ होगा ।

 3- प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 16/05/2022 है । 

4- इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों के स्थायी प्राध्यापक , सैन्यकर्मी एवं अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों को क्रेट ( लेवल -1 ) की परीक्षा से छूट प्राप्त है । किन्तु उन्हें क्रेट लेवल -2 की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है । 

5- क्रेट ( लेवल -1 ) की प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को छोड़कर , NET / JRF सहित सभी अभ्यर्थियों को क्रेट ( लेवल -1 एवं लेवल -2 ) की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है । 

6- क्रेट ( लेवल -1 ) की प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी । भाग -1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न जिसमें 25 प्रश्न शोध पद्धति एवं 25 प्रश्न सम्बन्धित विषय से होंगे । भाग -2 में कुल 200 अंकों की 13 प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी । परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन ( negative marking ) नहीं की जायेगी । 

7- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण करके विहित शुल्क की अदायगी के पश्चात ऑनलाइन फार्म जमा करना होगा । सामान्य वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु शुल्क रु . 1600 / - होगा । अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क रु . 800 / - होगा । 

8- ऑनलाइन पंजीकरण www.aupravesh2021.com वेबसाइट या इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट ( www.allduniv.ac.in ) पर CRET Admission - 2021 लिंक के माध्यम से कर सकते हैं ।

CRET 2021 for Ph.D. Admission -

 The CRET 2021 will be conducted for 41 subjects with 614 seats out of which 227 seats are in University Departments/Centres and 387 seats in Constituent colleges of University of Allahabad.

 (Note: The NET/JRF candidates are required to appear in CRET Level-1 & Level-2 examination) General Instructions for CRET-2021 applicants: 

1. Entrance Test will be conducted in Offline mode at Prayagraj only.

 2. The Online registration and Form Submission will start from 24th April, 2022.

 3. The last date of registration and fees submission is 16th May 2022. 

4. Teacher candidate of the University or Constituent Colleges, Army Officer Personnel and International candidates are exempted from CRET Level-1 Test. But they must appear in CRET Level-2 test.

 5. All candidates, except exempted from CRET (Level-1), including NET/JRF are required to appear in Level-1 examination. 

6. Level-l of CRET-2021 Test will consist of two papers. Paper I will have 50 objective type questions of 2 marks each. Objective type 25 questions will be from Research Methodology and 25 questions will be subject specific. There shall not be any negative marking. Paper-2 shall be subjective with small, medium and long type questions. The total marks of both papers will be 300.

 7. The TEST FEE prescribed for Different Categories of Candidates for CRET-2021 are as follows: Unreserved /OBC /EWS : Rs. 1600/- SC/ ST/PH Rs. 800/- : 

8. The online registration is available at www.aupravesh2021.com or CRET Admission- 2021 link of www.allduniv.ac.in

बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए है तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD