
ALLAHABAD UNIVERSITY : देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने Common Universities Entrance Test (CUET) अनिवार्य कर दिया है। परीक्षाओ की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने National Testing Agency (NTA) को दी है। छात्र-छात्राओ के मन में लगातार सवाल थे कि आखिर UG कोर्सेज के अंतर्गत क्या क्या कोर्सेज विश्वविद्यालयें दे रही। छात्र-छात्राओ के कंसर्न को देखते हुए हमारी टीम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय व कुलसचिव इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंडरग्रेजुएट कोर्सेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय का सूची मागाँ था जिसे उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते है पूरी लिस्ट:
02 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन -
अब देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में UG प्रवेश के लिए सिर्फ एक फार्म भरने होंगे। UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओ को CUET के अंतर्गत ENTRANCE फार्म 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएँगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 होगी। National Testing Agency द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फार्म 1 अप्रैल 2022 को ही उपलब्ध हो जाएँगे लेकिन आवेदन 2 अप्रैल 2022 से लेने शुरू होंगे।
इन इन कोर्सेज पर आयी स्पष्टता -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज अपने स्पष्टता में बताया कि LLB, BED, Food & Technology Programme (5 Yrs) और Data Science (BCA+MCA 5 Yrs) को भी सामान्य ग्रेजुएशन कोर्सेज के साथ शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि LLB व BEd सामान्य ग्रेजुएशन कोर्सेज नही है चूँकि इन दोनो कोर्सेज में ग्रेजुएशन डिग्री के बाद दाखिला होता है। Five Year Integrated Courses को भी सामान्य ग्रेजुएशन कोर्सेज के साथ रखा गया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत UG कोर्सेज -
1 . Bachelors In Arts (BA)
2 . Bachelors In Commerce (BCOM)
3 . Bachelors In Science (Mathematics)
4 . Bachelors In Science (Biology)
5 . Bachelors In Science (Home Science)
6 . Bachelors In Performing Arts (BPA)
7 . Bachelors In Fine Arts (BFA)
8 . Bachelors In Arts + Legislative Law (BALLB)
9 . Bachelor of Computer Applications (BCA)
10 . B.Voc. Food Processing and Technology
11 . B.A. in Media Studies
12 . B. Voc in Media Production
13 . B.A. in Fashion Design and Technology
14 . Bachelors of Law (LLB)
15 . Bachelors of Education (B.Ed)
16 . Food & Technology Programme (5 Yrs.
17 . Data Science (BCA+MCA 5 Yrs)
बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए है तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।