बिग ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय आंदोलनकारी अभिषेक को मिली जमानत, जानिए कब आएँगे जेल से बाहर और अन्य आंदोलनकारियों की क्या है खबर


ALLAHABAD UNIVERSITY : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए चल रहे गिरफ्तार तीन छात्रनेता अभिषेक द्विवेदी, आकाश यादव व जयराज सिंह में आज माननीय न्यायालय ने छात्रनेता अभिषेक द्विवेदी को बेल दे दी है। बताते चलें कि इन तीनो छात्रनेताओं की गिरफ्तारी 3 मार्च 2022 को ही हुई थी। उसके बाद इन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

कागजी कार्रवाई के बाद आएँगे जेल से बाहर -

यह पूछे जाने पर अभिषेक के वकील ने हमारे टीम को बताया कि अब कागजी कार्रवाई में ही जो प्रकिया लगेगी आने मे वही समय लगेगा। चूँकि कल मतगणना है तो कही कार्य प्रभावित न हो लेकिन इसपर विस्तृत जानकारी उन्होने देर शाम देने को कहा है। 

अन्य दो छात्रनेताओं की क्या है खबर -

मामले की अपडेट लेते हुए हमारे टीम को पता चला कि दोनो मे किसी एक और छात्रनेता की ओर जमानत की अर्जी डाली गयी है लेकिन बेल मंजूर नही हुयी है। इसपर विशेष अपडेट के लिए हमारी टीम ग्राउंड पर लगी है। जो भी अपडेट निकलकर सामने आएगी। हम तेजी से आपको अपडेट करेंगे। अभी तक के अपडेट के अनुसार कुछ धाराओं के कारण इनके जमानत प्रकिया मे थोडी मशक्कत है।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। सबसे तेज खबर पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड सकते है जिसका लिंक नीचे हरी पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post


- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD