बिग ब्रेकिंग : कल से मेन कैंपस BA प्रवेश इलाहाबाद विश्वविद्यालय का पाँचवा चरण शुरू, जानिए भरे-खाली सीट्स का पूरा ब्यौरा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में BA प्रवेश की पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे चरण की प्रकिया संपन्न हो चुकी है। 23 दिसंबर को ही चौथे चरण की आखिरी काउंसिलिंग थी। पहले चरण की काउंसलिंग 28, 29 व 30 नवंबर को हुई थी, दूसरे चरण की काउंसलिंग 6-11 दिसंबर तक हुई, तीसरे चरण की काउंसलिंग 15-16 दिसंबर को हुई जबकि चौथे चरण की काउंसलिंग 18-23 दिसंबर तक हुई। छात्र-छात्राओं के मन में लगातार यह सवाल आ रहे हैं कि कितने सीट है, कितने खाली हैं कितने बचे हैं, किस कैटेगरी में कितने सीट बाकी हैं। आइए हम तमाम सवाललों पर क्रमवर बात करते है।

एयू मेन कैंपस BA की सीट डिस्ट्रिब्यूशन -

Total Seats : 4660

Category Composition -

General : 1886

OBC : 1249

EWS : 466

SC : 699

ST : 350

SPORTS : 93

PH : 233

नोट : स्पोर्ट्स व PH का कैटेगरी सिफ्टेड सीट होता है।

ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : प्रवेश निदेशक ने दिया बयान, जानिए पुन: कब खुलेगी मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले की खिड़की

पहले चरण में भरे सीट्स -

General : 1059

ST : 188


दूसरे चरण में भरे सीट्स -

General : 295

OBC : 557

SC : 351

ST : 13


तीसरे चरण में भरे सीट्स -

EWS : 266

ST : 3


चौथे चरण में भरे सीट्स -

OBC : 358

SC : 265

ST : 1

ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : जानिए शीतकालीन अवकाश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संबंधित काॅलेजों में प्रवेश को लेकर क्या है खबर, सभी की अपडेट एक साथ

चौथे चरण के बाद खाली सीट्स -

General : 532

OBC : 334

EWS : 266

SC : 83

ST : 145


पाँचवे चरण की काउंसलिंग कटऑफ -

28 दिसंबर के लिए -

EWS : 168.30 & Above 

29 दिसंबर के लिए -

OBC : 168 & Above 

30 दिसंबर के लिए 

SC : 138 & Above 

सभी शिक्षक व कर्मचारी कोटे के छात्र-छात्राएँ।

नोट : GENERAL सीट्स पर स्पष्ट डाटा कल के काउंसलिंग के बाद स्पष्ट होगी चूँकि कैटेगरी सिफ्टिंग मेरिट के छात्र-छात्राओं का होता है।

ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET YOJANA : जानिए अगले चरण के वितरण को लेकर क्या है ताज़ा अपडेट

स्पोर्ट्स/PH की सूचना अभी नही आयी है। जो भी सूचना होगी हम तेजी से आपको टेलीग्राम व वेबसाइट के जरिए देते रहेंगे। जुड़े रहिए और हमारा सहयोग करते रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया गया है।

Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD