ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय दिव्यांग कोटे में काउंट होता है PH वैल्यू , जानिए कब और कैसे होता दिव्यांग कैटेगरी के अंतर्गत नामांकन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की काउंसलिंग जारी है तमाम छात्र-छात्राओं के सवाल आ रहे कि हम इतना नंबर लाए है उतना नंबर लाए है साथ में दिव्यांग (PH) कैटेगरी का सर्टिफिकेट भी है। तो होगा नही होगा, PH केटेगरी का कब होगा कैसे होगा। छात्र-छात्राओं को यही स्पष्ट नही है कि PH कैटेगरी के अंतर्गत नामांकन कैसे होता है। आइए सभी प्रकियाओ को हम बताते है।

एडमिशन फार्म भरते समय करना होता है कोटा चयन -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का फार्म भरते समय ही PH कोटे का ऑप्शन आता है। जो भी छात्र-छात्राएँ इस कैटेगरी के अंतर्गत अपना नामांकन कराना चाहते उन्हे उसी समय PH कोटे का चयन करना अनिवार्य होता है। बाद में चयन नही बदला जाता।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप से विद्यार्थियों को मिलेगी ₹20000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए पूरी प्रक्रिया

किस कोर्सेज में कितने सीट -

बताते चले कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओ में सभी कोर्सेज में PH कोटे के छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत सीट आरक्षित होता है। अर्थात कि जितना सीट होगा उसका 5 प्रतिशत। ध्यान देने योग्य बात यह है कि भारत सरकार के दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत किसी भी कोर्स मे कम से कम 5 प्रतिशत रिजर्वेशन दिव्यांगजन को देना अनिवार्य है।

नही होता आपके द्वारा प्राप्त किए नंबर का वैल्यू -

अगर आपने अच्छा नंबर पाया है और PH के अंतर्गत भी आवेदन किया है तो आप चाहे तो अपने मेरिट पर भी प्रवेश ले सकते है। जो सामान्य कटऑफ आते है उसके अंतर्गत। लेकिन अगर आप PH के अंतर्गत जाते है तो आपका काउंसिलिंग आपके द्वारा पाए गए नंबरों पर नही होता, आपकी काउंसिलिंग आपके द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट में PH वैल्यू के मेरिट पर होता है। नीचे हम इसके बारे भी बताएँगे।

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र NCC का बनना चाहते हैं हिस्सा तो जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि

प्रवेश के लिए अलग से आती है सूचना -

PH कैटेगरी के अंतर्गत प्रवेश के लिए चयन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग से सूचना आती है कि इस कोर्सेज के छात्र-छात्राएँ इस दिन अपने दस्तावेज के साथ MEDICAL बोर्ड AU के समक्ष आए। हालाँकि अभी तक किसी कोर्सेज की सूचना नही आयी है। धीरे धीरे सभी कोर्सेज कैंपस व काॅलेज की सूचना आएगी। जिसमे तारीख, समय व स्थान लिखा होगा कि यहाँ आकर अपने दस्तावेज जमा करे। जिसके बाद सर्टिफिकेट PH वैल्यूएशन की प्रकिया होती है।

कैसे काउंट होता है सर्टिफिकेट PH वैल्यूएशन -

PH के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राएँ जिस दिन बुलाया जाता है उस आप अपने PH सर्टिफिकेट के साथ उपस्थित होते है। उसके बाद हर छात्र के सर्टिफिकेट का PH वैल्यूएशन काउंट होता है, PHA के मानको को चेक किया जाता है, जरूरत पड़ने पर मेडिकल टेस्ट भी लिए जाते है। बताते चले कि सर्टिफिकेट चीफ मेडिकल ऑफिसर या जिला विकलांग केंद्र द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। MEDICAL बोर्ड में DSW सहित डाॅक्टरो की एक टीम इसका निरीक्षण करती है।

ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE & TABLET YOJANA : फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर न हों परेशान जानिए आपकी समस्या का समाधान

DSW के पास विशेषाधिकार -

बताते चले कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति द्वारा 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता होने पर बहुत कम ही प्राथमिकता दी जाती है। यह प्रवेश समिति व मेडिकल बोर्ड की स्वायत्ता होती है कि वह उन्हे अप्रूव करते है या नही। DSW अधिकारी के पास यह भी अधिकार होता है कि अगर कोई दिव्यांगजन उनके समक्ष आता है और उन्हे लगता है कि वह आवेदन में PH सेलेक्शन प्रकिया से वंचित है तो ऐसे समय में वह उसे इंटरटेन कर सकते है।

PH कैटेगरी के अंतर्गत भी सब कैटेगरी होता है जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती है। पहले VI फिर HE फिर OR फिर AU फिर MU को प्राथमिकता दी जाती है।

ये भी पढ़ें : फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का हो रहा डाटा तैयार, जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

समझाने के लिए उदाहरण आपके प्रवेश परीक्षाओ में कितना नंबर पाया है उसका यहाँ कोई वैल्यू नही होता 50 नंबर पाकर सर्टिफिकेट PH वैल्यूएशन किसी का 65 है और आपका 200 नंबर पाकर सर्टिफिकेट PH वैल्यूएशन 64 है तो यहाँ PH कोटे के अंतर्गत 50 नंबर वाले छात्र का होगा क्योंकि उसका सर्टिफिकेट PH वैल्यूएशन ज्यादे है और PH कोटे के अंतर्गत आपके प्रवेश परीक्षाओ के नंबर का वैल्यू नही होता। 

सर्टिफिकेट PH वैल्यूएशन का बनता है मेरिट -

जब सभी का सर्टिफिकेट वैल्यूएशन हो जाता है तो MEDICAL बोर्ड मेरिट लिस्ट सीट्स के अनुसार तैयार कर संबंधित विभागों को भेज देती है और फिर उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। काॅलेज ये प्रकिया अलग से करते है। 

हर सूचना व खबर हम आपको तेजी से अपने टेलीग्राम चैनल पर और वेबसाइट पर देंगे। आप जुड़े रहिए और सहयोग करते रहिए।

Previous Post Next Post


- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD