सावधान : BA की नही जारी हुई है कोई नई कटऑफ, कोआर्डिनेटर ने दिया चेतावनी हो सकती है कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से अभी अभी एक सूचना आयी है कि BA के लिए कोई नयी कटऑफ जारी नही हुई है। सूचना प्राप्त हुआ है कि कोई यू-ट्यूबर ऑफिशियल कटऑफ बताकर खबर चला रहा है और बता रहा है कि कटऑफ रात तक आ जाएगा जबकि ऐसी कोई बात नही है।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज, जानिए डेट बढ़ने को लेकर क्या है ख़बर

ऐसे गलतियों पर होगी आगे से कार्रवाई -

कोर्स कोआर्डिनेटर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली को सूचना देते हुए बताया कि कोई भ्रामक खबर चला रहा है इसको आप चैनल के जरिए छात्र-छात्राओं को सूचित कर दिजिए और संभव हो तो उस छात्र से पोस्ट व विडियो को हटाने के लिए बोल दिजिए। हालाँकि हमारी टीम ने यू-ट्यूबर को संपर्क स्थापित किया पर हो नही पाया। कोर्स कोआर्डिनेटर ने यह भी बताया कि प्रवेश भवन पर बातचीत हो रही थी कटऑफ को लेकर वहाँ यह लडका सुन रहा था और इसने उसे ही डाल दिया जबकि यह कटऑफ आधिकारिक रूप न जारी हुई है और न ही पूरी तरह से सही है।

ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, LLB का परिणाम तैयार, जानिए कितने बजे तक आएगा रिजल्ट

छात्र-छात्राओं को नसीहत -

कोर्स कोआर्डिनेटर ने बताया कि इस प्रकार की हरकत पर कार्रवाई भी की जाएगी आगे से चूँकि इस कटऑफ के चलते छात्र-छात्राएँ पहुंच जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। छात्र-छात्राओं को ऐसे भ्रामक खबरो से सावधान रहने की जरूरत है।

ख़ैर! आपको अगर आपको ऐसी ही भ्रामक खबरें पसंद आती हैं तो कोई बात नही। ऐसे यूट्यूबर्स जो तथ्यहीन हैं वो केवल आपके दिमाग में भ्रम ही फैला सकते हैं बाकी सही , सटीक और सबसे तेज़ खबरों के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से।

आपके कई प्रश्नों का जवाब इस वीडियो में है थोड़ा समय निकाल इसे अवश्य देखें...



Previous Post Next Post


- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD