इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा से पहले शुरू हुआ मॉक टेस्ट, समझिए मॉक व मुख्य प्रवेश परीक्षा को देने की पूरी प्रक्रिया


मॉक टेस्ट सुनने में काफी हल्का शब्द है लेकिन इसकी भी महत्ता किसी भी दृष्टिकोण से कम नहीं हैं। कल देर शाम मॉक टेस्ट की लिंक को एक्टिवेट कर दिया गया है, जिसकी सूचना आपतक कल ही पहुँचा दी गयी थी। 

मॉक टेस्ट की सूचना मिलते ही तमाम छात्र/छात्राओं के संदेश आने लगे कि मॉक टेस्ट के विषय में विस्तार से उन्हे अवगत कराया जाए। कुछ छात्र/छात्राओं को ये भी पता नही है कि यह टेस्ट कहाँ से दिया जा सकता है और कईयों को इसे किस प्रकार से देना है इसकी जानकारी नही है।

ये भी पढ़ें : जानिए कैसा होगा इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड , समझिए पूरी बात

हमारी टीम ने तुरंत ही इन समस्याओं का निदान करने के लिए एक मॉक टेस्ट स्वयं दिया जिससे की आप लोगों को मॉक की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझाया जा सके।


आइये समझते हैं मॉक टेस्ट देने की प्रक्रिया -

मॉक टेस्ट की पूरी प्रक्रिया को हम आपको Step-by-step समझाते चलेंगे और उसी के अनुसार आपको आगे बढ़ते जाना है।

Step-1: सबसे पहले आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट लिंक : https://www.aupravesh2021.com/Home/Applicationform.aspx

Step-2 : इसके बाद आपके समक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

इसमें आप Select Application Form पर क्लिक करिए उसके बाद अपने पाठ्यक्रम को चुनिए और उसके बाद "Proceed" पर क्लिक करिए।

Step-3 : "Proceed" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे लॉगिन का विकल्प मौजूद होगा।

उसी पेज में हल्का नीचे देखने पर आपको "Mock Links" दिखाई देगा और उसी के सामने आपको आपके पाठ्यक्रम का नाम दिखाई देगा ।

उसी में से अपने पाठ्यक्रम के नाम पर क्लिक करिए।

Step-4 : पाठ्यक्रम के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

जिसमे आपको Roll Number , Passowrd और PIN दिख जाएगा।

वहां से इन चीजों को याद कर "Start Exam" पर क्लिक करिए।

नोट : मुख्य प्रवेश परीक्षा में आपको अपना Roll No. जो एडमिट कॉर्ड में दिया गया है उसे भरना है , बाकी Password और PIN आपको परीक्षा केंद्र में बताया जाएगा।

Step-5 : "Start Exam" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने "Candidate Login" का पेज आएगा।

उसमें आपको पिछले Step में दिए गए Roll No., Password, PIN को भरना है।

सभी को भरने के बाद "Login" के ऑप्शन पर क्लिक करिए।

Step-6 : "Login" पर क्लिक करके के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा उसमे आपको अपना "नाम" और "रॉल नंबर" दिखाई देगा। मुख्य प्रवेश में इसे ध्यान से देखिएगा और यदि आपको कुछ बदलाब नजर आता है तो तुरंत वहां उपस्थित इंचार्ज को बताइए।

यह चेक करके के बाद आपको स्क्रीन पर नीचे दाहिनें ओर पर "Next" का ऑप्शन नजर आएगा। उस पर क्लिक करिए।

Step-7 : "Next" पर क्लिक करने के बाद आपको "Instruction Page" नज़र आएगा।

इस पेज को आप ध्यान से पढ़िए ,तीन बिंदुओं को पढ़ने के बाद आप "स्क्रॉल डाउन" करिए वहां आपको समझाया जाएगा कि आपको परीक्षा में उत्तर देकर आगे कैसे बढ़ना है।

उसके बाद नीचे पेज के दाहिनें ओर पर  "Next" के ऑप्शन पर क्लिक करिए।

Step-8 : "Next" पर क्लिक करके के बाद आपको एक नया "Instruction Page" दिखाई देगा।

इस पेज को अच्छे से देखिए इसमें कई प्रकार के रंग होंगे और उन्ही के आगे कि वह क्या दर्शाते हैं।

उस पेज के दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़ scroll down करिए व उन्हे भी पढ़िए।

इसको अच्छी तरह से समझ लेने के बाद "I Agree" में tick मार्क करिए।

जिसके बाद वहां पर आपको नीले रंग का एक टिक मार्क दिखाई देगा । यह हो जाने के बाद "Next" पर क्लिक करिए।

Step-9 : "Next" पर क्लिक करने के बाद आपको "University of Allahabad Entrance Examination-2021" का एक पेज नजर आएगा।

जिसमे आपको आपके "पाठ्यक्रम का नाम", परीक्षा तिथि ,परीक्षा के शुरू होने के वक्त, भाषा दिखाई देंगे।

इन्ही ऑप्शनों के बाद आपको "Start Exam" का ऑप्शन नजर आएगा।

उसी पर क्लिक कर आगे जाइए।

Step-10 : "Start Exam" पर क्लिक करने के बाद ही आपकी परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। 

ऊपर की तरफ दाहिनीं ओर आपको Timer दिखाई देगा ।उसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को उसके शून्य होने से पूर्व खत्म करना है।

मध्य में आपको "Section" दिखाई देगा तो आप वहां से किसी भी भाग में जा वहां के प्रश्नों को पहले कर सकते हैं।

इसमें आपको  हमारे द्वारा बताए गए Step-7 और Step-8 में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना है।

परीक्षा को खत्म कर लेने के बाद आपको "End Exam" पर क्लिक करना है। 

Step-11 :  "End Exam" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

उसमे आपने जितने भी प्रश्न किए है वो दर्शाए जाएंगे।

सभी को ढंग से देखने के बाद आपको ऊपर की तरफ बाईं ओर "Submit" का ऑप्शन दिखाई देगा।

"Submit" पर क्लिक करिए।

Step-12 : "Submit" पर क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप मैसेज दिखाई देगा ।

उसमे लिखा होगा "Are you sure you want to submit?"

उसमे "Yes" पर क्लिक करिए।

फिर एक बार आपको "Yes" पर क्लिक करना होगा ।

Step-13 : "Yes" पर क्लिक करने के बाद आपके आने "Thank You!" मैसेज लिखा पेज दिखाई देगा।

इस मैसेज के आते ही समझ जाइए की आपकी परीक्षा पूरी हो चुकी है ।

नीचे दी गयी वीडियो को आप देख सकते हैं जिससे आपको प्रक्रिया को समझने में आसानी होगी।

Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD