UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने दिनांक 15 फरवरी 2022 को UGC हेड क्वार्टर में एक बैठक आयोजित किया जिसमें चार्टेड एकाउंटेंट के लिए आए आवेदनो की इवोल्यूशन करनी थी। बताते चलें कि आवेदन की प्रकिया 04 फरवरी 2022 तक ही स्वीकार हुई थी। UGC ने 17 आवेदनों में 9 आवेदनो पर अपने अंतिम मुहर लगाई।
इन इन नामों पर अंतिम मुहर -
University Grant Commision ने अपने जारी मिनट मे बताया है कि 17 आवेदन मे से 9 लोगो को फिट पाया गया है जिसमे अरविंद रतन, गम्स, मनोज मोहन, जैन वी, एन.के भार्गव, राजहर गोपाल, साहनी बंसल, सुधीर कुमार जैन और वी.डी तिवारी का नाम शामिल है। बैठक में UGC की ओर से ज्वाइंट सेक्रेटरी UGC डाॅ एन गोपुकुमार व डाॅ जे.के त्रिपाठी, अकाउंट ऑफिसर UGC अशोक कुमार गर्ग, अंडर सेक्रेटरी UGC सुनीता रानी, सेक्शन ऑफिसर संजय कुमार व सहयोगी राजेश कुमार उपस्थित रहे।
क्या होगा इनका काम -
सभी नियुक्त चार्टेड एकाउंटेंट का काम सत्र 2022-2023 के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का एनुअल एकाउंट मैनेज करेंगे व इस सत्र का एकाउंट व बजट तैयार करेंगे। इन सभी 9 चयनित अकाउंटेंट के अलावा अन्य के EMD को रिफंड करने की बात विश्वविद्यालय अनुदान ने कही है।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे हरे रंग की पट्टी मे दिया गया है।