UP LEKHPAL BHARTI : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न, दीजिये जवाब और जीतिए ₹25 इनाम


UP LEKHPAL BHARTI : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Bharti) और अन्य तमाम महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए हम हर दिन कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके बीच लाते हैं जिनके साथ उनके उत्तर भी होते हैं। यह प्रश्नोत्री आपको आपकी परीक्षा के लिए तैयार करती है और नीचे हम हर दिन एक प्रश्न आपसे पूछते हैं इसका सही जवाब देने वालों को हम हर दिन ₹25 की इनामी राशि देते हैं। प्रश्नोत्तरी के अंत में आज का प्रश्न है जिसका जवाब आपको देना है अपना जवाब आप कमेंट कर सकते हैं और कृपया अपना मोबाइल नंबर भी कमेंट के साथ साझा करें। आपका मोबाइल नंबर पब्लिक नहीं किया जाता और बिल्कुल ही सुरक्षित रखा जाता है।

“स्वतन्त्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था?

उत्तर :  लोकमान्य तिलक


राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?

उत्तर : छह वर्ष


हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?

उत्तर : देवनागरी


हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?

उत्तर : दुग्ध मेखला या मिल्की वे


हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?

उत्तर : उदंत मार्तण्ड


तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?

उत्तर : अवधी

हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?

उत्तर : उदयभानु हंस


आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?

उत्तर : एथेंस (यूनान) में 1896 में


भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?

उत्तर : हाकी


भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?

उत्तर : 1980 मास्को में


आज का प्रश्न -

प्रश्न : विश्व क्रिकेट का प्रबंधन देखने वाली संस्था ICC का मुख्यालय है...??

1. Australia            2. England

3. UAE           4. England


उत्तर देकर आप जीत सकते हैं ₹25 का इनाम सीधे अपने बैंक एकाउंट में या Paytm Wallet में। कमेंट करके अपना उत्तर दें कमेंट में उत्तर के साथ अपना नाम और मोबाइल नंबर भी दें जिससे आपतक इनामी राशि पहुँचायी जा सके।


कल के विजेता -

1. रंजीत विश्वकर्मा (80******60)

2. रीना गांगुली (91******28)

Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD